जमशेदपुर: सोनारी थाना ने गुप्त सूचना पर 11 अप्रैल को छापामारी कर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी गयी तीन मोटर साइकिल बरामद की गई है. सभी आरोपी को शनिवार को जेल भेज दिया गया.
आरोपियों में खुंटाडीह के रवि दीप उर्फ कालिया, नाला बस्ती सोनारी के जयदेव दत्ता व खुंटाडीह के मोहन दत्त शामिल है. इसकी जानकारी शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी कार्तिक ने दी. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि रामनवमी विसजर्न जुलूस के दौरान सोनारी के ई-465, 456 ए ब्लॉक के बाहर से दो मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. अजरुन सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसे लेकर सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.
रवि दीप उर्फ कालिया है गैंग लीडर. रवि दीप उर्फ कालिया गिरोह का गैंग लीडर है. उसी के प्लानिंग पर गिरोह के सभी सदस्य काम करते थे. रवि दीप मसजिद रोड खुंटाडीह, मकान संख्या-150 ए/बी, झोपड़ी पट्टी, सोनारी का रहने वाला है. गिरोह के अन्य सदस्य भी सोनारी के रहने वाले लोगों को बनाता था. डकैती में जेल जा चुका है जयदेव . पुलिस ने बताया कि मरीन ड्राइव में डकैती मामले में जयदेव दत्त जेल जा चुका है. बताया जाता है कि बाइक चोरी करने के बाद शहर के दुकानदारों को बेच देते थे.