एल्युमीनियम की कीमत 15 हजार रुपये है. आरपीएफ प्रभारी एमके सिंह के अनुसार वाशिंग लाइन में खड़ी टाटा-अमृतसर के रैक से चोरी की सूचना पर आरपीएफ जवान पहुंचे तो चार नाबालिग को पकड़ा गया. बच्चों की उम्र 12 से 18 साल के बीच है.
बच्चों के पास से 10 किलो एल्युमीनियम सामान बरामद किया गया है. बच्चों की निशानदेही पर आरपीएफ टीम ने बागबेड़ा में छापेमारी कर टाल संचालक सुमन सिंह गिरफ्तार किया. वहां से रेलवे का 55 किलो एल्युमीनियम सामान बरामद किया गया है.