जमशेदपुर. दुर्गा पूजा के दौरान शहर में यातायात नियंत्रित रखने एवं लोगों को सड़क जाम से मुक्ति दिलाने में यातायात पुलिस का बहुत ही बड़ा योगदान रहा. इस कारण से आशीष किशोर संघ द्वारा शहर के डीएसपी यातायात विवेकानन्द ठाकुर को सोमवार को सम्मानित किया गया. उनके इस कार्य और नेतृत्व करने की प्रशंसा की गयी. इस अवसर पर किशोर संघ के अध्यक्ष मन्तू बनर्जी, सचिव गुंजन यादव, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, चन्द्र शेखर मिश्रा, देबू सरकार, रमेश नाग, सुरेश शर्मा, कन्हैया यादव, मिथलेश साव थे.
Advertisement
ट्रैफिक डीएसपी किये गये सम्मानित
जमशेदपुर. दुर्गा पूजा के दौरान शहर में यातायात नियंत्रित रखने एवं लोगों को सड़क जाम से मुक्ति दिलाने में यातायात पुलिस का बहुत ही बड़ा योगदान रहा. इस कारण से आशीष किशोर संघ द्वारा शहर के डीएसपी यातायात विवेकानन्द ठाकुर को सोमवार को सम्मानित किया गया. उनके इस कार्य और नेतृत्व करने की प्रशंसा की […]
शांतिपूर्ण दुर्गापूजा-मुहर्रम के लिए होंगे सम्मानित : मानगो क्षेत्र में शांतिपूर्वक दुर्गापूजा अौर मुहर्रम संपन्न कराने में योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों, दंडाधिकारियों अौर जिम्मेदार नागरिकों को मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार द्वारा सम्मानित किया जायेगा. विशेष पदाधिकारी ने मानगो में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिसकर्मियों, पूजा समितियों, शांति समितियों को बधाई दी है.
जिला स्तरीय शांति समिति ने पुलिस-प्रशासन की सराहना जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दुर्गापूजा विसर्जन एवं मुहर्रम जुलूस शांति पूर्वक संपन्न होने पर पुलिस एवं प्रशासन को बधाई दी गयी. बैठक में बिष्टुपुर थाना प्रभारी की विशेष तौर पर सराहना की गयी अौर इसी तरह मुस्तैदी से सभी धर्मों के जुलूस, शोभा यात्रा संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में हसन अख्तर इमाम, प्रभाकर सिंह, मेराज खान, गुरुचरण सिंह, सत्य नारायण जैन, माजिद अख्तर, दिवाकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement