जमशेदपुर: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की नौवीं की छात्र प्रिया सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला है. पिछले साल सेंटर फॉर एक्सिलेंस में इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हैरिटेज की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर निबंध लेखन और चित्रंकन प्रतियोगिता की गयी थी.
शहर सहित देश के अन्य शहरों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. एमएनपीएस की नौवीं की छात्र प्रिया सिंह को इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल हुआ है. वे माय लिविंग आइकॉन थीम पर निबंध लिखी थी.
देश भर से कुल 11 छात्र-छात्रओं का चयन अलग-अलग वर्गो के लिए किया गया है. प्रिया 4 मई को स्कूल के एक शिक्षक के साथ जयपुर रवाना होगी. वहां 3 दिनों तक वह जयपुर के ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखने के साथ राजस्थान की परंपरा और संस्कृति के बारे में जानेगी. इस दौरान एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें उसे सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल आशु तिवारी ने कहा कि स्कूल में बच्चों को इस तरह की शिक्षा दी जाती है ताकि बच्चों का ओवर ऑल डेवलपमेंट हो. इसके लिए उन्हें खास तौर पर शिक्षकों द्वारा तैयार किया जाता है.