21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीबी ने स्कूल के क्लर्क व गार्ड को घूस लेते पकड़ा

जमशेदपुर/सरायकेला/खरसावां: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) जमशेदपुर की टीम ने शनिवार को सरायकेला-खरसावां के नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के लिपिक विमल कुमार भगत व आदेशपाल सुपाय तपेय को दो हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. लिपिक ने स्कूल के एक पूर्व छात्र से शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के बदले रुपये मांगे थे, […]

जमशेदपुर/सरायकेला/खरसावां: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) जमशेदपुर की टीम ने शनिवार को सरायकेला-खरसावां के नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के लिपिक विमल कुमार भगत व आदेशपाल सुपाय तपेय को दो हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. लिपिक ने स्कूल के एक पूर्व छात्र से शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के बदले रुपये मांगे थे, जिसे लेने का जिम्मा आदेशपाल को सौंपा था.
परसुडीह को-ऑपरेटिव सोसायटी के मकान नंबर सात में रहने वाले चंद्रशेखर शर्मा के पुत्र अंथोनी कुमार स्कूल के पूर्व छात्र हैं. उनकी नौकरी रेलवे में लगी है. 22 सितंबर को उन्होंने एसीबी को सूचित किया कि रेलवे द्वारा स्कूल से शैक्षणिक योग्यता के संबंध में सत्यापन प्रतिवेदन की मांग की गयी थी, जिसे भेजने के लिए स्कूल के प्रभारी प्रधान लिपिक विमल कुमार भगत ने दो हजार रुपये रिश्वत की मांग की है. अंथोनी की शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी की टीम ने डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को जाल बिछाया और दोनों को उनके कार्यालय से ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार अंथोनी ने जैसे ही घूस की राशि आदेशपाल को पकड़ायी, उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद विमल कुमार भगत को भी वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. केमिकल टेस्ट के बाद दोनों को सीधे सोनारी स्थित एसीबी थाना लाया गया.
सिर्फ एक साल बची है आदेशपाल की नौकरी
विमल कुमार भगत खूंटी स्थित डाक बंगला रोड के रहने वाला है और नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में प्रभारी लिपिक के तौर पर काम करता हैं. वहीं, आदेशपाल सुपाय तपेय (59) सरायकेला के सरगीडीह का रहने वाला है. सुपाय को रिटायर होने में महज एक साल बचा है.
आदेशपाल के जरिये घूस मांगी थी लिपिक ने आरोपियों के खिलाफ 22 सितंबर को ही एसीबी थाना में भ्रष्टाचार निरोधक
अधिनियम 1988 की धारा 7/8/13 (2) के तहत कांड संख्या 16/17 दर्ज लिया गया था. एसीबी टीम की मौजूदगी में अंथोनी ने अपना काम करने का आग्रह क्लर्क विमल कुमार भगत से किया. विमल ने इस काम के लिए दो हजार रुपये की मांग की और वह राशि स्कूल के आदेशपाल सुपाय तपेय को सुपुर्द करने को कहा, साथ ही यह भी कहा कि रुपये मिलने के बाद ही काम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें