जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के पीपी प्रोग्राम बिल्डिंग में रखे सामान को बाहर फेंक दिया गया था. इसके कारण कई सामानों की चोरी हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी भूषण ने सामान को पीपी प्रोग्राम बिल्डिंग में रखवाया.
इस संबंध में अधीक्षक ने बताया कि पीपी प्रोग्राम की बिल्डिंग का मरम्मत कराने के दौरान उसमें रखे सभी सामानों को बाहर रख दिया गया था. अभी पता चला कि वहां रखे कई सामान की चोरी हो गयी है. कौन-कौन से सामानों की चोरी हुई है, उसकी जांच की जा रही है.
जांच के बाद ही पता चलेगा कि क्या सामान चोरी हुआ है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. अभी भी कुछ सामान बाहर रखा हुआ है उसको अंदर करने का काम किया जा रहा है.