21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी हर दिन हो रही है नवजात की मौत

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में बच्चों के मरने का सिलसिला जारी है. इसका खुलासा दिल्ली व रांची से आयी डॉक्टरों को अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ा से हुआ है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा डॉक्टरों को बताया गया कि एक सितंबर से 18 सितंबर तक एनआइसीयू व पीआइसीयू में 20 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है. […]

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में बच्चों के मरने का सिलसिला जारी है. इसका खुलासा दिल्ली व रांची से आयी डॉक्टरों को अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ा से हुआ है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा डॉक्टरों को बताया गया कि एक सितंबर से 18 सितंबर तक एनआइसीयू व पीआइसीयू में 20 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है.

इसमें सबसे ज्यादा एनआइसीयू में 19 नवजात की मौत हुई है. टीम ने जांच में पाया था कि सबसे ज्यादा मरने वाले बच्चों में संक्रमण, समय से पूर्व जन्म, जन्म के समय कम वजन वाले ज्यादा बच्चे थे. इसका मुख्य कारण मां का कुपोषित होना भी बताया गया है. हालांकि जनवरी 2017 से लेकर सितंबर 18 तक अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या में कमी आ रही है. अस्पताल के एनआइसीयू, पीआइसीयू व जरनल वार्ड में जनवरी से 18 सितंबर तक 4020 बच्चों को भरती कर इलाज किया गया, जिसमें सिर्फ 295 बच्चों की मौत हुई है.

सबसे ज्यादा मौत एनआइसीयू में. एमजीएम अस्पताल में हो रही नवजात की मौतों में सबसे ज्यादा एनआइसीयू नवजात की मौत हो रही है. जनवरी से सितंबर 18 तक एनआइसीयू में 719 नवजात को भरती किया गया उसमें 204 नवजात की मौत हो गयी. वहीं 232 नवजात को पीआइसीयू में भरती किया गया था जिसमें 57 नवजात की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा जुलाई में 52 व अगस्त में 40 नवजात की मौत हुई है.
महीना एनआइसीयू पीआइसीयू
भरती डेथ भरती डेथ
जनवरी 59 07 22 05
फरवरी 67 18 22 04
मार्च 71 21 33 07
अप्रैल 90 23 23 06
मई 83 23 16 07
जून 76 25 21 03
जुलाई 102 40 39 12
अगस्त 107 28 40 12
18 सितंबर 64 19 16 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें