आदित्यपुर. कर्मचारियों को प्रोन्नति मिलनी चाहिए. इससे सेवानिवृति पर कर्मचारी सम्मानित महसूस करते हैं. उक्त बातें झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सोमवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग कर्मचारी संघ पूर्वी सिंहभूम शाखा के सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की स्थानीय व सरकार स्तर की मांगे पूरी होनी चाहिए.
कर्मचारी संघ द्वारा उठायी गयी विसंगतियों को दूर करने के लिए उन्हें सरकार के समक्ष रखेंगे. श्री राय ने कहा कि सिर्फ आउटसोर्सिंग से काम नहीं चलेगा. जरूरी सेवा पूरी तरह से सरकार के हाथ होनी चाहिए. वर्तमान प्रावधान के अनुसार शहरी जलापूर्ति योजना को स्थानीय निकायों द्वारा संचालित किया जाना चाहिए. श्री राय ने अंत में सभी लोगों को स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलायी. सम्मेलन की शुरूआत झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि के साथ हुई. महासंघ के महामंत्री नवीन चौधरी ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों की प्रोन्नति लंबित है.
इस अवसर पर विभाग के एसइ राजेंद्र प्रसाद, इइ शिशिर कुमार सोरेन, महासंघ के नेता रामाधार शर्मा, रवींद्रनाथ ठाकुर के अलावा अमित आनंद, विनोद गौड़, वकील सिंह, अजय महापात्रा, प्रेम सिंह, मधुसूदन प्रसाद, विदेश सिंह, ब्रजेश कुमार, शिवनारायण प्रसाद, कमलकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे.
परमा राय मुख्य संरक्षक, यदुपति सम्मानित अध्यक्ष बने
सम्मेलन के दौरान संघ की जिला कमेटी का गठन किया गया. इसमें परमा राय मुख्य संरक्षक, यदुपति झा सम्मानित अध्यक्ष, रजनीकांत सिन्हा व अनुग्रह नारायण शर्मा संरक्षक, विनोद गौड़ अध्यक्ष, मधुसूदन प्रसाद व अजय महापात्रा उपाध्यक्ष, वकील सिंह, प्रेम सिंह, रूमा रक्षित व शिव नारायण प्रसाद संयुक्त मंत्री, सुबोध कुमार कोषाध्यक्ष, राजन ठाकुर, शुभम कुमार, शंभु मुखी व अब्दुल जब्बार संगठन मंत्री, कमल किशोर सिंह कार्यालय मंत्री, ब्रजेश कुमार संघर्ष अध्यक्ष, जनुराम महतो, अशोक सिंह, मन्नुराम हांसदा व मधुसूदन मार्डी कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये.