जमशेदपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के झारखंड दौरे को लेकर चल रही तैयारियों के मद्देनजर शनिवार शाम जमशेदपुर परिसदन में महानगर भाजपा की बैठक लेने संगठन महामंत्री धर्मपाल जी पहुंचे. उनके साथ जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार के समक्ष जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पार्टी द्वारा किये गये कार्यक्रमों समेत बूथ संरचना, भवन प्रमुख और सह-प्रमुख के मनोनयन तथा दीनदयाल कार्यविस्तारक अभियान समेत अन्य अभियानों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कर अन्य गतिविधियों से अवगत कराया.
संगठन महामंत्री ने पार्टी के मंडल प्रभारियों और मंडल अध्यक्षों से भी कार्य प्रगति की रिपोर्ट ली और सांगठनिक दक्षता के गुर बताये. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रदेश दौरे और आगामी चुनावों की तैयारियों से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
वहीं जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने मौजूद पार्टी प्रभारियों और मंडल अध्यक्षों को संबोधित कर बूथ संरचना और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर विचार रखें. बैठक में दिनेश कुमार के अलावा चंद्रशेखर मिश्रा, कमलेश सिंह, खेमलाल चौधरी, भूपेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, राकेश सिंह, संजीव सिंह, गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी समेत सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.