जमशेदपुर : आरआइटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर 31 नंबर वार्ड से पूर्व चौक स्थित रोड का स्ट्रीट एलइडी लाइट लगाने के दौरान मिस्त्री पप्पू खान(32) करंट लगने से झुलस कर घायल हो गया. घटना शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे की है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे टीएमएच में दोपहर सवा बारह बजे बेसुध हालत में भरती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान दिन के ढाई बजे उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही मानगो आजादबस्ती अौर आस-पास के सैकड़ों युवक टीएमएच पहुंचे. मुआवजा की मांग को लेकर शुक्रवार को देर शाम तक परिजनों ने शव नहीं उठाया था. आक्रोशित परिजन अौर पप्पू के साथी मुअवजा को लेकर देर रात आरआइटी थाना में पहुंचे. यहां परिजन अौर ठेकेदार के बीच देर रात तक बकझक होता रहा.