जमशेदपुर : जुस्को के वाहन चालकों ने हड़ताल कर दी है. हड़ताल के कारण वाटर मैनेजमेंट का कामकाज बंद है. वाटर मैनेजमेंट विभाग द्वारा ठेकेदार रुद्रा ट्रैवल्स से टाटा मैजिक समेत अन्य गाड़ियां ली गयी हैं. इसके अधीन चलने वाली गाड़ियों का पेमेंट दो माह से रोक दिया गया है. ठेकेदार का कहना है कि गाड़ियों के भुगतान के लिए कम से कम 20 दिन का समय चाहिए.
गाड़ी मालिकों का कहना है कि वे तब तक गाड़ी नहीं चलायेंगे, जब तक पेमेंट नहीं कर दिया जाता है. जब तक पैसे का भुगतान नहीं होगा, तब तक हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे. करीब एक दर्जन गाड़ियां जुस्को वाटर मैनेजमेंट विभाग के अंतर्गत चलती है. जुस्को के अधिकारियों ने इसे लेकर ठेका कंपनी पर दबाव बनाया है लेकिन शुक्रवार को आंदोलन समाप्त नहीं हो पाया था.