17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगत ने सौंपी पदाधिकारियों की लिस्ट

जमशेदपुर: गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा के चुनाव को लेकर क्षेत्र की संगत ने एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें विरोधी गुट द्वारा जाति के नाम पर तथा क्षेत्र के हिसाब से वोटर लिस्ट में बनाने का विरोध किया है. ज्ञापन में कहा है कि गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा को निर्माण हुए 90 वर्ष हो […]

जमशेदपुर: गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा के चुनाव को लेकर क्षेत्र की संगत ने एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें विरोधी गुट द्वारा जाति के नाम पर तथा क्षेत्र के हिसाब से वोटर लिस्ट में बनाने का विरोध किया है.

ज्ञापन में कहा है कि गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा को निर्माण हुए 90 वर्ष हो चुके हैं. इसमें सभी बिरादरी (जाति ) के लोग प्रधान और पदाधिकारी रहे हैं. संगत ने गुरुद्वारा में पदाधिकारी रह चुके लोगों के नाम और बिरादरी की लिस्ट सौंपी है तथा विरोधियों द्वारा उठाये गये मुद्दे को खारिज करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में मंजीत सिंह, हरभजन सिंह, सुरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, अमलोक सिंह, गगनदीप सिंह, परमजीत सिंह, जसपाल सिंह, हरदीप सिंह, अमरदीप सिंह समेत कई महिलाएं भी शामिल थीं.

एक प्रत्याशी ने नहीं लिया चुनाव चिह्न्गौ
री शंकर रोड गुरुद्वारा के चुनाव में मंगलवार को एक प्रत्याशी हरदीप सिंह ने चुनाव चिह्न् शेर छाप चुना. दूसरे प्रत्याशी अमरजीत सिंह चुनाव चिह्न् (गांधी) लेने नहीं आये. चुनाव कमेटी मामले को देख रही है.

मालूम हो कि गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा के चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न् लेने के लिए चुनाव कन्वेनर गुरदयाल सिंह भाटिया ने नोटिस जारी किया है. मंगलवार तक चुनाव चिह्न् लेने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके एक उम्मीदवार नहीं पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें