जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए नये सिरे से प्रस्ताव भेजने का निर्देश धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी को दिया है. पूर्व में गठित टीम द्वारा भेजी गयी चिह्नित 1070 एकड़ जमीन पर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट शुरू करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेजा गया था. विभाग द्वारा प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है अौर उसमें प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट की जमीन पर सेना का भी दावा है.
उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर जमीन से जुड़े मामलों की समीक्षा की. बैठक में एडीसी सुनील कुमार अौर सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे. गुड़ाबांदा के अंचलाधिकारी ने बताया कि सैनिक स्कूल के लिए अंचल में जमीन चिह्नित कर ली गयी है. दूसरी अोर पोटका के अंचलाधिकारी ने बताया कि डिग्री कॉलेज के लिए पोटका में 5 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है.
डिग्री कॉलेज का भवन बनने तक अस्थायी रूप से अगर कक्षा चलाने की आवश्यकता होगी, तो उसके लिए तिरिलडीह हाइस्कूल चिह्नित किया गया है. पटमदा के अंचलाधिकारी को जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए महुलबना में चिह्नित जमीन का प्रस्ताव तय परफॉर्मा में जिला शिक्षा पदाधिकारी अौर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को भेजने का निर्देश दिया. साथ ही सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को रजिस्ट्रेशन करा लेने अौर अपने क्षेत्र की अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त करने का निर्देश दिया.