23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रॉड, रिस्क व चैलेंज को लेकर सतर्कता जरूरी : हर्ष दुआ

जमशेदपुर. फ्रॉड, रिस्क व चैलेंज को लेकर सतर्कता काफी जरूरी है. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के जमशेदपुर शाखा और सेंट्रल इंडिया रिजनल काउंसिल की ओर से फ्रॉड, रिस्क और चैलेंज विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली से आये […]

जमशेदपुर. फ्रॉड, रिस्क व चैलेंज को लेकर सतर्कता काफी जरूरी है. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के जमशेदपुर शाखा और सेंट्रल इंडिया रिजनल काउंसिल की ओर से फ्रॉड, रिस्क और चैलेंज विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली से आये हर्ष दुआ, कोलकाता के सुबीर दत्ता और दिल्ली के ही सीए नवल के बजाज ने दी इंस्टीट्यूट के सदस्यों को फ्रॉड, रिस्क और चैलेंज विषय पर विचार रखे.
कार्यशाला को तीन पाली में बांटा गया था, जिसमें प्रथम पाली में हर्ष दुआ, दूसरी पाली में सुबीर दत्ता और तीसरी पाली में सीए नवल के बजाज ने उपस्थित सीए सदस्यों को विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया. इस मौके पर आइसीएआइ के जमशेदपुर शाखा के चेयरमैन विवेक चौधरी, सचिव पवन अग्रवाल और कोषाध्यक्ष नंदन जालुका ने हिस्सा लिया.

चेयरमैन विवेक चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का संचालन होने से सीए सदस्यों में सावधानीपूर्वक और देशहित में काम करने को लेकर नयी जानकारियां मिलती हैं. वहीं, दी इंस्टीट्यूट के जमशेदपुर शाखा के सचिव पवन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंड के एक सभा में स्पष्ट कहा कि हमारे देश का सीए सदस्य देश का आर्थिक गुरु है, इस पर देश का आर्थिक विकास का रीढ़ की हड्डी कहा जाये तो वह गलत नहीं होगा. धन्यवाद ज्ञापन शाखा के कोषाध्यक्ष नंदन जालुका ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें