Advertisement
पूर्वी सिंहभूम: 244 उप स्वास्थ्य केंद्र, कई में नहीं है बिजली-पानी, 186 में प्रसव सुविधा नहीं
जमशेदपुर: जिले के 244 उप स्वास्थ्य केंद्रों में से 214 में बिजली, 188 में पानी अौर 186 में प्रसव की व्यवस्था नहीं है. वहीं 88 केंद्र सरकारी भवन में, 18 किराये के भवन में तथा 137 पंचायत भवन में चल रहे हैं. साथ ही 155 केंद्र में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. यह रिपोर्ट सिविल […]
जमशेदपुर: जिले के 244 उप स्वास्थ्य केंद्रों में से 214 में बिजली, 188 में पानी अौर 186 में प्रसव की व्यवस्था नहीं है. वहीं 88 केंद्र सरकारी भवन में, 18 किराये के भवन में तथा 137 पंचायत भवन में चल रहे हैं. साथ ही 155 केंद्र में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. यह रिपोर्ट सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग को भेजी है. जिले में फिलहाल नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 244 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है. साथ ही जिले में एक सदर अस्पताल व एक मेडिकल कॉलेज भी है.
जिले में सिर्फ 12 एंबुलेंस. एमजीएम अस्पताल के छह एंबुलेंस को छोड़ दिया जाये, तो पूरे जिले में चलने लायक सिर्फ 12 एंबुलेंस ही हैं. इसी पर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था निर्भर है. साथ ही कई ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं, जहां एक भी एंबुलेंस नहीं है. वहां के मरीजों को अपने पैसे खर्च कर इलाज के लिए अस्पताल आना होता है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिला को होती है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की संख्या
सदर अस्पताल 2
सीएचसी घाटशिला 2
सीएचसी चाकुलिया 2
सीएचसी बहरागोड़ा 2
सीएचसी मुसाबनी 2
सीएचसी पटमदा 1
सीएचसी डुमरिया 1
सीएचसी धालभूमगढ़ 0
सीएचसी जुगसलाई 0
सीएचसी पोटका 0
उप-स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की स्थिति
स्थान स्वीकृत कार्यरत
सीएचसी, बहरागोड़ा 07 04
सीएचसी, चाकुलिया 07 04
सीएचसी, धालभुमगढ़ 07 03
पीएचसी, मुसाबनी 07 05
सीएचसी, जुगसलाई 07 06
पीएचसी, घोड़ाबांधा 02 00
सीएचसी, डुमरिया 07 02
सीएचसी, पटमदा 07 03
उप-स्वास्थ्य केंद्र, घाटशिला 14 04
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement