जमशेदपुर: गोलमुरी मसजिद रोड में नयी खुली कनिका गैस एजेंसी के संचालक डोर टू डोर जाकर कनेक्शन संख्या बढ़ाने के लिए 100-100 रुपये रसीद देकर लिये जा रहे थे. संचालकों का कहना था कि गैस एजेंसी में जाकर वे कनेक्शन के लिए बाकी की खानापूर्ति पूरी कर सकते हैं.
इस दौरान उन्हें 100 रुपये की रसीद दिखाने पर कनेक्शन के लिए ली जाने वाली कुल राशि में से 100 रुपये कम कर दिया जायेगा. गोलमुरी में कनिका गैस एजेंसी को हाल में नया लाइसेंस प्राप्त हुआ है. कनेक्शन बढ़ाने के लिए एजेंसी ने अपने स्टॉफ नारायण और संदीप कुमार को डोर टू डोर जाने का निर्देश दिया.
रसोई गैस कनेक्शन संख्या बढ़ाने के लिए डोर टू डोर जाकर 100 रुपये लेने के मामले को इंडियन ऑयल के फील्ड ऑफिसर आलोक शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस बंद करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जो इस तरह राशि भुगतान कर कनेक्शन ले रहे हैं या ले चुके हैं. उनका कनेक्शन ब्लॉक कर दिया जायेगा. जिन लोगों से कंपनी ने बुकिंग के नाम पर 100 रुपये लिये हैं, वे जल्द रसीद दिखाकर पैसे वापस ले लें.