17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह नौ बजे से ही वाहनों के गुजरने पर रहेगी रोक

जमशेदपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 10 अप्रैल को गोपाल मैदान में होने वाली सभा के लिए सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी गयी है.सभा के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रिपोर्ट तैयार की गयी है जिसके अनुसार 10 अप्रैल की सुबह 9 बजे से गोपाल मैदान के […]

जमशेदपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 10 अप्रैल को गोपाल मैदान में होने वाली सभा के लिए सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी गयी है.सभा के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रिपोर्ट तैयार की गयी है जिसके अनुसार 10 अप्रैल की सुबह 9 बजे से गोपाल मैदान के आसपास की सड़कों से दोपहिया, टेंपो समेत किसी प्रकार के वाहन नहीं गुजरेंगे.

गोपाल मैदान के आसपास की सभी सड़कों को फ्री रखा जायेगा. ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा ने बताया कि 9 अप्रैल की सुबह 9 बजे से नरेंद्र मोदी की सभा समाप्त होने तक खरकई पुल की ओर से आने वाले वाहन बिष्टुपुर मैला टंकी मोड़( होटल अलकोर के नजदीक) से होते हुए कदमा थाना, स्ट्रेट माइल रोड होते हुए साकची की ओर आयेंगे. इसके अलावा गुजराती सनातन समाज मोड़ से गाड़ियों को कदमा थाना गोलचक्कर, धातकीडीह होते हुए स्ट्रेट माइल रोड में भेजा जायेगा. इसी प्रकार साकची से कदमा, आदित्यपुर, बिष्टुपुर एवं जुगसलाई की ओर जाने वाले वाहनों को भेजा जायेगा. नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किग सर्किट हाउस दुर्गा पूजा मैदान, लोयोला स्कूल मैदान एवं बेली बोधनवाला गैरेज मैदान में होगी. गोपाल मैदान के आसपास वाहनों का पड़ाव नहीं होगा.

12.25 में एयरपोर्ट पर आयेंगे मोदी, 35 मिनट रहेंगे सभा में
नरेंद्र मोदी 11.25 बजे सिलिगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट से विशेष विमान से जमशेदपुर के लिए उड़ान भरेंगे. 12.25 बजे श्री मोदी सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से गोपाल मैदान स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे. दिन के 12. 35 बजे गोपाल मैदान में स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे और सभा संबोधित करेंगे. 1.10 बजे सभा स्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 1.20 बजे विशेष विमान से रवाना होंगे.गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ओएसडी ने पूर्वी सिंहभूम के डीसी, एसएसपी, झारखंड के प्रोटोकॉल आफिसर, एयरपोर्ट ऑथरिटी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को श्री मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस पायलट स्कार्ट समेत सुविधा नियमानुसार उपलब्ध कराने कहा है. साथ ही तीन दिनों पूर्व जमशेदपुर पहुंचने वाले 20 एनएसजी कमांडों की ठहरने और एवं आने-जाने की व्यवस्था करने भी कहा गया है. श्री मोदी के साथ तीन एयरक्रु मेंबर भी रहेंगे.

सेंटर प्वाइंट होटल की छोर की ओर बनाया जायेगा सभा का मंच
नरेंद्र मोदी की 10 अप्रैल को होने वाली सभा के लिए एसएसपी एवी होमकर समेत अन्य अधिकारियों ने सभा स्थल गोपाल मैदान का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसएसपी के साथ सिटी एसपी कार्तिक एस, एसडीओ प्रेम रंजन, सिटी डीएसपी केएन चौधरी, ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा, टाटा स्टील के पदाधिकारी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव गोपाल मैदान पहुंचे और पूरे मैदान का भ्रमण जायजा लिया. इस दौरान नरेंद्र मोदी समेत अन्य प्रमुख नेताओं का प्रवेश किस गेट से होगा, कहां स्टेज बनेगा, स्टेज की ऊंचाई कितनी रहेगी, मंच से कितनी दूरी पर दर्शक दीर्घा रहेगी, स्टेज के नजदीक क्या सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, पूरे मैदान में सुरक्षा के क्या इंतजाम रहेंगे,मैदान के अंदर पानी की व्यवस्था कहां रहेगी, ट्रैफिक एवं पार्किग व्यवस्था क्या रहेगी इसका आकलन किया. तुलसी भवन वाले रास्ते से गोपाल मैदान के अंदर घुसते बायें तरफ (यानि सेंटर प्वाइंट होटल की ओर) स्टेज बनाने पर सहमति बनी. सभा स्थल का दौरा कर संबंधित सभी पदाधिकारियों ने शाम को डीसी डॉ अमिताभ कौशल को स्थिति से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें