जमशेदपुर : सरकार एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर-नर्स आैर कर्मचारियाें के वेतन मद में बड़ी रकम हर माह खर्च कर रही है. वित्तीय वर्ष 2017 के नाै माह में 28.74 कराेड़ रुपये से अधिक का बजट सरकार ने वेतन व भत्तो के मद में किया है. सरकार ने कर्मचारियों की सुविधा बढ़ाने, सेवारत डॉक्टर-नर्स-कर्मचारियाें के वेतन मद काे बेहतर कर उनके लाइफ स्टाइल को अपग्रेड करने में काेई कसर नहीं छाेड़ी है लेकिन दूसरी ओर इसका लाभ उठाने वाले डॉक्टर-नर्स और कर्मचारियों का प्रदर्शन मरीजों की सेवा में उस अनुरूप नहीं दिखा. इसका परिणाम एमजीएम अस्पताल में नवजाताें की माैतों के रूप में सामने आया है.
Advertisement
मरीजों की सेवा व इलाज में बार-बार लापरवाही का आरोप लगाकर होता है हंगामा
जमशेदपुर : सरकार एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर-नर्स आैर कर्मचारियाें के वेतन मद में बड़ी रकम हर माह खर्च कर रही है. वित्तीय वर्ष 2017 के नाै माह में 28.74 कराेड़ रुपये से अधिक का बजट सरकार ने वेतन व भत्तो के मद में किया है. सरकार ने कर्मचारियों की सुविधा बढ़ाने, सेवारत डॉक्टर-नर्स-कर्मचारियाें के वेतन […]
सरकार ने अप्रैल-दिसंबर 2017 के महज नाै माह के वित्तीय वर्ष में एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर-नर्स के लिए 28.74 कराेड़ का बजट प्रावधान तय किया. इसमें वेतन मद में 15 कराेड़, सुरक्षा, सफाई, कपड़ा धुलाई, अनुबंध, आउट साेर्स, पारा मेडिकल पर आठ कराेड़, प्रशिक्षु चिकित्सकाें पर 3 कराेड़, प्रशिक्षु नर्स पर 21 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा भाेजन मद में 72 लाख रुपये, बिजली पर 60 लाख, जलापूर्ति पर 48 लाख आैर एंबुलेंस मद में तीन लाख रुपये खर्च का प्रावधान है.
सरकार ने एमजीएम अस्पताल को दवा मद में इन नाै माह में 70 लाख रुपये दिये. इसके बाद भी मरीजों के प्रति डॉक्टर व कर्मचारियों का सेवा भाव उस अनुरूप नहीं दिखता है. इसका परिणाम सेवा में लापरवाही का आरोप लगाकर बार-बार हंगामा के रूप में सामने आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement