जमशेदपुर : प्रभात खबर द्वारा इंडियन वेलफेयर साेसाइटी आैर पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गुरुवार काे पटमदा के गाेबरघुसी पंचायत भवन में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस दाैरान 76 मरीजाें की आंखाें की जांच की गयी, जिनमें से 21 की आंखाें में माेतियाबिंद की शिकायत मिली. उनका अॉपरेशन दो सितंबर काे पूर्णिमा नेत्रालय में किया जायेगा.
पंचायत भवन में आयाेजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उदघाटन करते हुए जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियाें के तहत गाेबरघुसी गांव काे गाेद लिया है, तब से यहां हर दिन विकास की किरणें पहुंचने लगी है. गांव के लाेगाें के चेहराें पर अभियान की मुस्कुराहट साफ देखने काे मिल रही है. इससे साफ प्रतीत हाेता है कि इस अभियान का फायदा यहां के लाेगाें काे हाे रहा है. रामचंद्र सहिस ने कहा गांव के लाेगाें काे भविष्य में कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी, जिनसे उनका जीवन स्तर बेहतर हाेगा. इसमें नि:स्वार्थ भाव से गांव के लाेगाें काे भी अपना पूर्ण सहयाेग प्रदान करना हाेगा.
नेत्र चिकित्सा शिविर का आयाेजन बहुत बड़ा कार्य है, जिनकी आंखाें की राेशनी चली गयी या भी कम हाे रही है, वे लाेग ही समझ सकते हाेंगे कि इससे क्या फायदा हाेनेवाला है. अतिथियाें का स्वागत फुलाें का गुलदस्ता प्रदान कर किया गया. समाराेह काे संबाेधित करते हुए प्रभात खबर के यूनिट हेड अनूप सरकार ने कहा कि संस्थान ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत इस गांव काे आदर्श बनाने के लिए चुना है. उनका अभियान तभी सफल हाे पायेगा, जब गांव के लाेग पूरी इच्छा शक्ति के साथ मिलकर काम करेंगे. समाराेह काे संबाेधित करते हुए बीडीआे सच्चिदानंद महताे ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ के अभियान से प्रशासन काे भी अपनी विकास संबंधी याेजनाएं धरातल पर उतारने में काफी मदद मिल रही है. विकास तेजी से हाे, इसकाे लेकर प्रखंड कार्यालय मजबूती से लगा हुआ है. गांव किस तरह शराब मुक्त हाे, इसकी जवाब देही सभी की है. अंचलाधिकारी विजय सिंह बिरुआ ने कहा कि अभियान काे गांव के लाेग समर्थन प्रदान करें, इसका फायदा स्थानीय लाेगाें काे हाेगा. बदलाव दिखेगा. गांव के लाेगाें काे विकास की दिशा में बढ़ते हुए आदर्श बनने की जरूरत है. बीस सूत्री के अध्यक्ष बासुदेव मंडल ने कहा कि गांव के लाेगाें में अभियान से उम्मीद की किरण दिखायी देने लगी है. वे सभी मिलकर इस मिशन काे पूरा करेंगे. इंडियन वेलफेयर साेसाइटी के मुकेश दास ने कहा कि समय-समय पर कैंप का आयेजन किया जायेगा. अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए पूर्व जिप सदस्य प्रदीप बेसरा ने कहा कि जितनी सुविधाएं मिल रही हैं, उनका किस तरह हम बेहतर सदुपयाेग करें, यह हम पर निर्भर है. समाराेह में जिप सदस्य चंपा मुर्मू, मुखिया खगेंद्र नाथ सिंह, पूर्व मुखिया नीलरत्न पाल, ग्राम प्रधान बेलू सिंह, समाजसेवी बीरेंद्र सिंह, बारिक प्रमाणिक, अमर सिंह, गाेपाल कालिंदी, संजय सिंह सरदार आदि मौजूद थे.