लेकिन पुलिस ने अनुसंधान के दौरान दहेज हत्या के मामले को गलत बताया था. इस संबंध में मृतका पक्ष के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि छह मई 2007 को कल्पना की शादी भरत भूषण के साथ हुई थी.
शादी के कुछ दिन के बाद से ही पति समेत ससुराल के सभी लोग दहेज की मांग करने लगे थे. इसी बीच 29 मई 2012 को कल्पना की सास ने उसके मायके में फोन कर बताया कि उसकी बेटी फांसी लगा ली है. जानकारी मिलने के बाद जब मायके के लोग कल्पना के ससुराल गये तो वह जमीन पर पड़ी हुई मिली.