21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के भय से चाचा ने युवती को रखने से कर दिया इनकार

चांडिल: बीते 22 अगस्त को चांडिल डैम सड़क पर बिन ब्याही युवती का प्रसव हुआ था. इसके बाद युवती व उसकी बच्ची को परिवार वालों ने रखने से इनकार कर दिया. युवती की मां ने आर्थिक परेशानी बता उसे घर में रखने से मना कर दिया था. इसके बाद प्रशासन ने युवती व उसकी बच्ची […]

चांडिल: बीते 22 अगस्त को चांडिल डैम सड़क पर बिन ब्याही युवती का प्रसव हुआ था. इसके बाद युवती व उसकी बच्ची को परिवार वालों ने रखने से इनकार कर दिया. युवती की मां ने आर्थिक परेशानी बता उसे घर में रखने से मना कर दिया था. इसके बाद प्रशासन ने युवती व उसकी बच्ची को बाल गृह खूंटी भेज दिया है.
युवती को समाज में जगह दिलाने के लिए बुधवार को रुचाप पंचायत भवन में बैठक की गयी. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी सुचिता मिश्रा, रेड कॉल सोसाइटी के डीडी चटर्जी, बाल विकास पदाधिकारी विभा सिन्हा, मुखिया घासिराम मानकी, उप मुखिया अशोक दास, पंसस अरुप सिंह ने युवती के परिजनों, युवती व समाज के साथ बैठक की. इसमें युवती के चाचा को युवती व उसकी बच्ची को अपने साथ रखने को कहा गया. समाज से बहिष्कृत होने के डर से परिवार युवती को अपनाने से साफ तौर से इनकार कर रहा है. इस मुद्दों पर घंटों बहस के बाद निष्कर्ष नहीं निकल सका. चाचा ने युवती को रखने से मना कर दिया.
मुख्यमंत्री लाडली योजना का मिलेगा लाभ : बैठक में एसडीओ भगीरथ प्रसाद ने बताया कि बच्ची को मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत सभी प्रकार के लाभ दिये जायेंगे. फिलहाल जच्चा-बच्चा सरकारी सरंक्षण में है. समाज के लोगो के साथ बैठक कर बच्ची को पलने बढ़ने का अधिकार मिले. यह कोशिश की जा रही है. यदि निष्कर्ष नहीं निकलता है, तो सरकारी सुविधाएं दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें