इस मामले में खान मंत्रालय ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. खान मंत्रालय के अवर सचिव लक्ष्मी सुब्रह्मनियम ने एचसीएल के सीएमडी को पत्र के माध्यम से याचिकाकर्ता को सीधे सूचना देने व कार्रवाई की प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय भेजने और सीएमडी की कार्रवाई की प्रति पीजी पोर्टल पर भी अपलोड करने को कहा है.
Advertisement
एचसीएल सीएमडी कार्रवाई करें : खान मंत्री
मुसाबनी. सप्लायरों को बकाया भुगतान किए बिना आइआरएल के फरार होने के मामले में लोकल सप्लायर एकता मंच ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी. इसे पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में खान मंत्रालय को कार्रवाई का आदेश दिया है. पीएमओ के आदेश पर खान मंत्रालय ने एचसीएल के सीएमडी […]
मुसाबनी. सप्लायरों को बकाया भुगतान किए बिना आइआरएल के फरार होने के मामले में लोकल सप्लायर एकता मंच ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी. इसे पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में खान मंत्रालय को कार्रवाई का आदेश दिया है. पीएमओ के आदेश पर खान मंत्रालय ने एचसीएल के सीएमडी केडी दीवान को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया कि सप्लायर मंच के सचिव सुरेश चौधरी ने पीएमओ को पत्र भेज कर एचसीएल-आइसीसी के ठेकेदार आइआरएल द्वारा सप्लायरों का 15 करोड़ रुपये लेकर फरार होने की शिकायत की है.
सुरदा खदान : ग्लोबल टेंडर की अवधि बढ़ी
सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट संचालित करने व क्षमता विस्तार का ग्लोबल टेंडर खोलने की अवधि सात सितंबर तक बढ़ा दी गयी है. पहले 28 अगस्त तक तिथि थी. जानकारी के अनुसार मेटल जंक्शन में ग्लोबल टेंडर में सुरदा खदान के संबंध में सूचना मांगने व टेंडर के समय बढ़ाने की मांग पर अवधि विस्तार किया गया है. इसके पूर्व एचसीएल ने ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किया था. तकनीकी कारणों से पूर्व के टेंडर को निरस्त कर नये सिरे से ग्लोबल टेंडर निकाला है. सुरदा खदान व प्लांट को एक जनवरी 2018 से संचालित करने के लिए ग्लोबल टेंडर कंपनी ने आमंत्रित किया है. 31 दिसंबर 17 को ठेका कंपनी श्रीराम इपीसी का कार्यदेश समाप्त होगा. इसके बाद नये ठेका कंपनी का चयन ग्लोबल टेंडर के जरिये होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement