जमशेदपुर. जुस्को ने आइटीआइ (एनटीसी इलेक्ट्रिकल) होल्डर कर्मचारी पुत्रों के लिए बहाली निकाली है. नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होल्डर इलेक्ट्रिकल या एआइटीटी पास कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों और दामाद (अगर कोई पुत्र न हो तो) की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदक को कम से कम दो साल का फुल टाइम एनटीसीसी इलेक्ट्रिकल के साथ एक साल का अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट का कोर्स किया होना चाहिए. इसके अलावा एआइटीटी अप्रेंटिस में 50 फीसदी अंक अनिवार्य है.
आवेदक का जन्म 1 सितंबर 1962 के बाद होना चाहिए. एससी व एसटी को एक साल का छूट दी जा रही है. आवेदक की ऊंचाई युवक का 152 सेंटीमीटर, युवती का 142 सेंटीमीटर, वजन 45 किलो (लड़का) जबकि लड़की का 40 किलो, आइ साइट ग्लास के साथ 6/6 होना चाहिए जबकि पावर ग्लास प्लस या माइनस चार तक होना चाहिए. बहाल होने वाले कर्मचारी एनटीसी या एआइटीटी से पास होना जरूरी है, जिसको जेडब्ल्यू 4 ग्रेड में बहाल किया जायेगा.