17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम अस्पताल में बच्चों की मौत पर राज्यपाल ने जताया दु:ख, कहा साइंटिस्ट भी करेंगे मौत की जांच

जमशेदपुर : मंगलवार को जमशेदपुर पहुंची राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में बच्चों की मौत काफी दुखद है. बच्चे देश के भविष्य हैं. उनकी असामयिक मौत होना चिंता का विषय है. इस मामले में सरकार गंभीर है. पूरे मामले की जांच के लिए सरकार ने दो टीम गठित की है. एक में […]

जमशेदपुर : मंगलवार को जमशेदपुर पहुंची राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में बच्चों की मौत काफी दुखद है. बच्चे देश के भविष्य हैं. उनकी असामयिक मौत होना चिंता का विषय है. इस मामले में सरकार गंभीर है. पूरे मामले की जांच के लिए सरकार ने दो टीम गठित की है. एक में सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी हैं जबकि दूसरी टीम में सीनियर साइंटिस्ट शामिल हैं. जांच के बाद जो कुछ निकल कर सामने आयेगा उसके अनुसार सरकार आगे कदम उठायेगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे.
बच्चों की मौत पर बाल आयोग ने लिया संज्ञान. जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चार माह में 166 बच्चों की मौत के मामले में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने जमशेदपुर के उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि जमशेदपुर के अस्पताल में एक माह में 52 अौर चार माह में 166 बच्चों की मृत्यु हो गयी है.

इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही दर्शाता है. आयोग ने उपायुक्त को निर्देश दिया है कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. साथ ही कार्रवाई की जानकारी आयोग को भेजी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें