9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय: छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नहीं हुई तो नपेंगे, बीइइओ पर होगी कार्रवाई

गम्हरिया: विद्यालयों में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराना बीइइओ का काम है. उपस्थिति कम होने पर बीइइओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. साथ ही संबंधित स्कूल के सचिव समेत सभी शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी जायेगी. उक्त चेतावनी जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमणि खलको ने मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित […]

गम्हरिया: विद्यालयों में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराना बीइइओ का काम है. उपस्थिति कम होने पर बीइइओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. साथ ही संबंधित स्कूल के सचिव समेत सभी शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी जायेगी. उक्त चेतावनी जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमणि खलको ने मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में औचक निरीक्षण के दौरान दी. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने किसी भी हालत में एमडीएम योजना को बंद नहीं करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने बीआरसी में चल रहे बुनियाद प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया.

तोड़े जायेंगे जर्जर भवन

श्रीमती खलको ने बताया कि जिले के सभी जर्जर स्कूल भवनों को तोड़कर नये भवनों का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए सभी बीइइओ को जर्जर भवनों को चिन्हित कर इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

समस्याओं से अवगत कराया

प्रखंड के डुमरा, बांधडीह, नारायणपुर, बड़ाकांकड़ा की मुखिया ने जिला शिक्षा अधीक्षक को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया. इस दौरान उनके द्वारा अपने क्षेत्र के कई विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गयी. साथ ही शिक्षकों की कमी के कारण उत्पन्न समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गयी. इस संबंध में डीएसइ ने कहा कि शिक्षकों की कमी दूर करने का सरकार प्रयास कर रही है. फिलहाल जिन विद्यालयों में छात्रों के अनुसार शिक्षकों की संख्या अधिक है. उन स्कूल के शिक्षकों को इधर-उधर किया जायेगा.

बैठकों में जनप्रतिनिधियों की हो भागीदारी

बीआरसी अथवा विद्यालयों में आयोजित मासिक बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश भी बीइइओ व शिक्षकों को दी. उन्होंने कहा कि कुछ ही विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्कूल की बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है. इसे सभी स्कूल में लागू करते हुए इसका प्रतिवेदन प्रखंड के माध्यम से जिला को भेजने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें