एटीएम में नाेट डालने के लिए कमांड आैर कैसेट बॉक्स काे बदलना हाेगा. नाेटबंदी के बाद एटीएम में 2000 आैर 500 के नये नाेट काे डालने के लिए एटीएम कैसेट में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया था, जिसके कारण कई-कई दिनाें तक एटीएम बंद रहे थे. इसको देखते हुए बदलाव करने में समय लगेगा. साथ ही बैंक प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि 50 रुपये के नोट को एटीएम में नहीं डालेंगे. एटीएम में हैं चार कैसेट. एटीएम में अभी चार कैसेट में नाेट रहता है. इनमें 2000 आैर 500 के लिए एक-एक कैसेट आैर 100 के नाेट के लिए दाे कैसटाें का इस्तेमाल किया जाता है. बैंक प्रबंधन के अनुसार जरूरत पड़ने पर 100 वाली दाे कैसेटाें में से एक में 200 के नाेट डाल कर इस्तेमाल किया जायेगा.
Advertisement
बैंक काउंटर से मिलेंगे 200 रुपये के नाेट
जमशेदपुर: आरबीआइ ने 200 आैर 50 रुपये के नये नाेट जारी कर दिये हैं. जमशेदपुर में इस सप्ताह बैंक काउंटराें पर 200 के नये नाेट पहुंच जायेंगे. पहले चरण में बैंक काउंटराें से ही नाेट की आपूर्ति ग्राहकाें काे की जायेगी. वहीं 200 के नोट को अभी एटीमए में डालने की त्वरित याेजना बैंक प्रबंधन […]
जमशेदपुर: आरबीआइ ने 200 आैर 50 रुपये के नये नाेट जारी कर दिये हैं. जमशेदपुर में इस सप्ताह बैंक काउंटराें पर 200 के नये नाेट पहुंच जायेंगे. पहले चरण में बैंक काउंटराें से ही नाेट की आपूर्ति ग्राहकाें काे की जायेगी. वहीं 200 के नोट को अभी एटीमए में डालने की त्वरित याेजना बैंक प्रबंधन ने तैयार नहीं की है.
200 के नये नाेट के लिए करना हाेगा इंतजार
नये नोटों को सभी लोगों तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा, क्योंकि इस नोट के आकार के अनुसार एटीएम को रीसेट करने की जरूरत होगी. जैसे-जैसे एटीएम रीसेट होते जायेंगे, वैसे-वैसे 200 रुपये के नोट आम जन तक पहुंचने लगेंगे. बड़े नोटों के चेंज कराने में लाेगाें काे काफी परेशानियां होती हैं. इस लिहाज से 200 रुपये का नोट काफी उपयोगी साबित होगा. दरअसल, 100 रुपये और 500 रुपये के बीच कोई नोट नहीं था. इससे रोजमर्रा के जीवन में लोगों को छुट्टे की समस्या से दो-चार होना पड़ता था. राजेश वर्मा, सहायक महाप्रबंधक, एसबीआइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement