जमशेदपुर : मानगो अक्षेस अपने अपने क्षेत्र के सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना, कृषि विभाग समेत सभी सरकारी भवनों से भी होल्डिंग कर वसूलने की तैयारी की है. इस संबंध में विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मानगो में वन विभाग, सुवर्णरेखा परियोजना तथा कृषि विभाग समेत कई भवन काफी बड़े क्षेत्रफल में बने हुए हैं.
इन सभी को झारखंड नगर पालिका संपत्ति निर्धारण, संग्रहण और वसूली नियमावली, अधिसूचना संख्या 641, फरवरी 2014 एवं संशोधित नियमावली 2015 के आलोक में शीघ्र ही नोटिस देकर होल्डिंग कर का स्वयं आकलन कर देने को कहा जायेगा. इन सभी सरकारी परिसरों से गैर वाणिज्यिक प्रकृति के सरकारी कार्यालयों की कोटि की दर पर होल्डिंग टैक्स वसूला जायेगा.