14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी डॉक्टरों को तीन दिनों में प्रखंड मुख्यालय में पता बताने का निर्देश, पांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को शो-कॉज

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमअोवाइसी) अौर डॉक्टरों को तीन दिनों में प्रखंड मुख्यालय का आवासीय पता देने का निर्देश दिया है. प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहने पर पटमदा के एमअोवाइसी को शो-कॉज किया गया है. साथ ही गर्भवती महिलाअों की जांच तथा संस्थागत प्रसव कम होने […]

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमअोवाइसी) अौर डॉक्टरों को तीन दिनों में प्रखंड मुख्यालय का आवासीय पता देने का निर्देश दिया है. प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहने पर पटमदा के एमअोवाइसी को शो-कॉज किया गया है. साथ ही गर्भवती महिलाअों की जांच तथा संस्थागत प्रसव कम होने पर पटमदा, घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया अौर बहरागोड़ा के एमअोवाइसी को शो-कॉज किया गया है.
जिला सभागार में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक कर महिलाअों की गर्भवस्था के दौरान की जांच, संस्थागत प्रसव, शत-प्रतिशत टीकाकरण, एमटीसी में सभी बेड भरने तथा कुपोषित बच्चों की पहचान के कार्य की समीक्षा की. उपायुक्त ने पेयजल एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल व विद्युत कनेक्शन देने का निर्देश दिया.

जिले में 87 उप स्वास्थ्य केंद्रों को एलवन श्रेणी में लाने का निर्णय लिया गया था, जिसमें से 78 हो चुका है अौर उसमें संस्थागत प्रसव शुरू हो चुके हैं. शेष नौ में नहीं हो सका है, जहां संस्थागत प्रसव शुरू किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी एएनएम की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए पूर्व के स्थान पर भेजने का निर्देश दिया है. फैमिली प्लानिंग की स्थिति जिले में बहुत बुरी पायी गयी, इसमें सहिया की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

एक से 15 सितंबर तक विशेष अभियान चला कर कुपोषित बच्चों का सर्वेक्षण करने तथा उसकी सूची तैयार कर एमटीसी में भेजने का निर्देश दिया. वैसी सभी आंगनबाड़ी सेविका जिन्होंने अपने घर में शौचालय नहीं बनवाया है, उन्हें अंतिम मौका देते हुए 10 सितंबर तक बनवा लेने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ केसी मुंडा, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी भारती, सभी एमअोवाइसी, सीडीपीअो अौर महिला सुपरवाइजर मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें