17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता पक्ष ने मांगा समय, सुनवाई छह को

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई 6 सितंबर तक के लिए टाल दी गयी है. मंगलवार को कोर्ट संख्या 10 के न्यायाधीश अमिताभ गुप्ता की अदालत में इसकी सुनवाई हुई. इसमें महामंत्री की ओर से यूनियन का पक्ष रखने के लिए अधिवक्ता श्रेष्ठ गौतम ने शुरुआत में ही समय […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई 6 सितंबर तक के लिए टाल दी गयी है. मंगलवार को कोर्ट संख्या 10 के न्यायाधीश अमिताभ गुप्ता की अदालत में इसकी सुनवाई हुई. इसमें महामंत्री की ओर से यूनियन का पक्ष रखने के लिए अधिवक्ता श्रेष्ठ गौतम ने शुरुआत में ही समय मांग लिया क्योंकि किसी कारणों से वे जवाब दाखिल नहीं कर सके.

हालांकि, याचिकाकर्ता अरुण सिंह और भगवान सिंह के वकीलों ने इसका विरोध किया. इस बार यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के अधिवक्ता श्रीजस चौधरी हाजिर नहीं हुए बल्कि यूनियन की ओर से महामंत्री हाजिर हो गये, जिसका प्रतिनिधित्व अधिवक्ता ने किया. सत्ता पक्ष से इस दौरान कोर्ट परिसर में उपाध्यक्ष शहनवाज आलम और भगवान सिंह के साथ दो कमेटी मेंबर अंजनी पांडेय और मुमताज मौजूद थे. विपक्ष की ओर से याचिकाकर्ता अरुण सिंह, इ सतीश कुमार, आरसी झा समेत अन्य लोग शामिल थे. इ सतीश कुमार और सरोज पांडेय की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा कोर्ट में हाजिर हुए. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह के नजदीकी एस्टेट विभाग के पूर्व कमेटी मेंबर अनिल कुमार सिंह भी हाइकोर्ट में देखे गये. अब यह आशंका जतायी जा रही है कि वे भी इसी केस में इंटरवेनर बन सकते हैं.

एक्सटेंशन की तैयारी में डिंडा
महासचिव बीके डिंडा 30 सितंबर को 60 साल के हो जायेंगे. ऐसे में एक अक्तूबर से उनको हर हाल में मेडिकल एक्सटेंशन लेना होगा.
अध्यक्ष की जगह महामंत्री के अधिवक्ता हुए हाजिर
यूनियन के अंदर अध्यक्ष और महासचिव को दो ध्रुव के रूप में देखा जा रहा था लेकिन मंगलवार को सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट में अध्यक्ष की बजाय महासचिव बीके डिंडा के अधिवक्ता हाजिर हुए. अध्यक्ष के वकील का कोर्ट में हाजिर नहीं होना और महासचिव के वकील का यूनियन का रिप्रेजेंटेशन देना इस बात को बल दे रहा है कि दोनों के बीच दूरी महज दिखावे के लिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें