इधर पटरी से गुजर रहे पोटर मैन हारमा सोरेन ने ट्रैक का ज्वाइंट प्लेट खुला देख ट्रेन को लाल झंडा दिखा कर रोके दिया और सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली. ज्वाइंट प्लेट की मरम्मत करने में लगभग आधा घंटा समय लगा. इस दौरान ट्रेन स्टेशन के पास ही खड़ी रही. ज्वाइंट प्लेट लगाये जाने के बाद लगभग आधे घंटे देर से अप मेमो लोकल आगे के लिए रवाना हुई. वहीं स्टेशन मैनेजर जीटीएन मिंज ने बताया कि ज्वाइंट प्लेट खुल गया था. ज्वाइंट प्लेट ठीक करने के बाद पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया.
Advertisement
उत्कल जैसी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, टाटा-खड़गपुर सवारी गाड़ी
धालभूमगढ़/जमशेदपुर: ट्रैक में खामियां की वजह से मुजफ्फरनगर में शनिवार को उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गयी थी. वहीं दूसरी ओर धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के पास रेलवे ट्रैक का ज्वाइंट प्लेट खुल जाने से रविवार को अप टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर मेमू उत्कल जैसी दुर्घटना से बाल-बाल बच गयी. अगर ट्रेन उससे […]
धालभूमगढ़/जमशेदपुर: ट्रैक में खामियां की वजह से मुजफ्फरनगर में शनिवार को उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गयी थी. वहीं दूसरी ओर धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के पास रेलवे ट्रैक का ज्वाइंट प्लेट खुल जाने से रविवार को अप टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर मेमू उत्कल जैसी दुर्घटना से बाल-बाल बच गयी. अगर ट्रेन उससे गुजर जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
कामाख्या से मुंबई जाने वाली ट्रेन रही रद्द : असम में भारी बरसात होने के कारण रेलवे लाइन में पानी आ जाने के कारण रविवार को कामाख्या से मुंबई जाने वाली कामाख्या-मुंबई लोकमान्य तिलक ट्रर्मिनल्स कर्मभूमि एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. यह शाम लगभग 6 बजे टाटानगर आती है. इसके रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. वहीं कई यात्रियों ने अपने टिकट को भी कैंसिल कराया. वहीं इसकी जानकारी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बना पूछताछ केंद्र से यात्रियों को दी जा रही थी. इससे यात्रियों ने अपने टिकट को कैंसिल कराया.
आज से चलेगी टाटा- चाकुलिया पैसेंजर
टाटा-चाकुलिया लाइन में काम होने के कारण रेलवे द्वारा जून से इस लाइन को बंद कर दिया गया था. इसके कारण टाटा से चाकुलिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन बंद थी. इस ट्रेन को सोमवार से अपने निर्धारित समय 11.15 से टाटानगर स्टेशन से खोला जायेगा. इसके लिए विभाग से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आदेश भेज दिया गया है. इसके चालू हो जाने से गोविंदपुर, आसनबनी, राखामाइंस, गालूडीह, घाटशिला, धालभूमगढ़, कोकपाड़ा व चाकुलिया जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा. इसके बंद होने से इन सभी जगहों पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी.
मुजफ्फरनगर में ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दक्षिण-पूर्व जोन ने जारी किया आदेश,21 को डाउन व 23 को अप उत्कल रहेगी रद्द
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में शनिवार को हरिद्वार जा रही उत्कल-कलिंगा एक्सप्रेस के बेपटरी हो जाने के कारण ट्रेन का परिचालन रविवार को हरिद्वार से रद्द कर दिया गया है. वहीं पुरी से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन मंगलवार को पुरी से रद्द रहेगी, जिसके कारण ट्रेन बुधवार की सुबह टाटानगर स्टेशन नहीं आयेगी. पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर सुबह 6.20 बजे पहुंचती है. वहीं हरिद्वार से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस रात 8.20 बजे टाटानगर पहुंचती है. इस ट्रेन को रद्द करने का आदेश दक्षिण-पूर्व जोन से टाटानगर व राउरकेला स्टेशन समेत चक्रधरपुर मंडल रेल मुख्यालय में आया है. हादसे के बाद शनिवार को टाटानगर से होकर गयी उत्कल-कलिंगा एक्सप्रेस को रूट चेंज करते हुए निजामुद्दीन होकर हरिद्वार ले जाया गया.
टिकट रद्द करने का विभाग को मिला आदेश
अप व डाउन उत्कल एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण रविवार को आरक्षण केंद्र एवं करेंट काउंटर के कर्मचारियों को टिकट रद्द करने का आदेश वाणिज्य रेल अधिकारियों ने दिया है. इस दौरान यात्री अपना टिकट रद्द करा सकते हैं, हालांकि ई-टिकट स्वयं रद्द हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement