जमशेदपुर : शहर में पहला बोनस समझौता जोजोबेड़ा स्थित न्युवोको सीमेंट प्लांट प्रबंधन (जेसीपी) और यूनियन के बीच शुक्रवार को हुआ. समझौते के तहत जेसीपी (पूर्व में लाफार्ज) में कर्मचारियों को 18.75 प्रतिशत बोनस मिलेगा. इसमें 7-7 प्रतिशत राशि प्रोडक्शन और सेफ्टी पर तथा 4.75 प्रतिशत राशि लाभ पर मिलेगी.
कर्मचारियों को न्यूनतम 81,452 रुपये और अधिकतम 1,70,952 रुपये बोनस मद में मिलेंगे. एक सप्ताह में बोनस राशि कर्मचारियों के एकाउंट में भेज दी जायेगी. इससे कंपनी के 118 कर्मी लाभांवित होंगे. वार्ता में प्रबंधन 18.49 फीसदी बोनस देने पर तैयार था लेकिन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के अनुरोध पर Âबाकी पेज 13 पर