इसके तहत यूजीसी के गाइड लाइन के अनुसार तय अहर्ता को अगर कोई उम्मीदवार पूरा करता है, तो उन्हें महीने में अधिकतम 60 घंटी पढ़ाने के लिए बहाल किया जा रहा है. उन्हें अधिकतम 36,000 रुपये मानदेय दिया जायेगा. यह बात झारखंड की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कही. वह गुरुवार की रात जमशेदपुर पहुंची. जमशेदपुर पहुंचने के बाद उन्होंने प्रभात खबर से खास बात-चीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वह चाईबासा जा रही हैं. वहां नियुक्त हुए करीब 300 वनरक्षी को, जबकि शनिवार को जमशेदपुर के करीब 130 वनरक्षी को नियुक्ति पत्र देंगी.
Advertisement
विवि ने जमा किया रोस्टर, जेपीएससी के पास भेजी गयी फाइल, शिक्षा मंत्री ने कहा, विवि में 1500 की होगी बहाली
जमशेदपुर : झारखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है. इस साल के अंत तक झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों को मिला कर कुल 1500 शिक्षकों की बहाली होगी. विश्वविद्यालय ने रोस्टर तैयार कर विभाग को भेज दिया है. इस साल के अंत तक बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. शिक्षकों की कमी का असर […]
जमशेदपुर : झारखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है. इस साल के अंत तक झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों को मिला कर कुल 1500 शिक्षकों की बहाली होगी. विश्वविद्यालय ने रोस्टर तैयार कर विभाग को भेज दिया है. इस साल के अंत तक बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. शिक्षकों की कमी का असर बच्चों की पढ़ाई पर ना पड़े, इसके लिए अस्थायी रूप से व्यवस्था की जा रही है.
स्कूल-कॉलेज के नये बनने वाले हर भवन में एक फ्लोर होगा कौशल विकास का. मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि बच्चों को सिर्फ डिग्री नहीं दी जाये, बल्कि उन्हें हुनरमंद बनाया जाये. इसके लिए योजना बनायी गयी है कि अब अगर कोई भी सरकारी स्कूल या फिर कॉलेज के भवन का निर्माण किया जायेगा, तो उसमें एक फ्लोर कौशल विकास का होगा, जहां बच्चों को साइबर सेफ्टी, मोबाइल बनाने की ट्रेनिंग, ब्यूटिशियन, टेलरिंग, कार चलाने की ट्रेनिंग, सूत कातना समेत कई अन्य रोजगारपरक शिक्षा दी जायेगी, ताकि वे पढ़ाई करने के बाद स्वरोजगार से जुड़ सकें. इसके लिए एचपी, अॉरेकल जैसी कंपनियों के साथ एमअोयू होने की भी बात कही. अगले सत्र से निजी स्कूलों पर निगरानी होगी कड़ी. मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है. इससे निबटने के लिए एजुकेशन ट्रिब्यूनल में खाली पदों को भर दिया गया है. अगले सत्र से निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसी जायेगी. उन्होंने बताया कि री-एडमिशन नहीं लेने को लेकर अगले सत्र से अधिसूचना जारी होगी.
हाइस्कूलों में 18000 शिक्षकों की बहाली जल्द
मंत्री ने कहा कि हाइ स्कूलों में 18000 शिक्षकों की बहाली कोर्ट की वजह से लटक गयी थी, लेकिन अब सारा कुछ क्लियर हो गया है. एक-दो महीने में बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. प्लस टू में शिक्षकों के लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद भी फाइनल रिजल्ट नहीं जारी होने की जानकारी नहीं होने की बात उन्होंने कही. अगर रिजल्ट किसी कारण से लंबित है, तो यहां से जाने के बाद उसे क्लियर कराने का प्रयास किया जायेगा, क्योंकि वर्षों से प्लस टू में बहाली नहीं हो सकी है.
फिलहाल डिग्री कॉलेज से इंटर अलग नहीं
डॉ नीरा यादव ने कहा कि सरकार के स्तर से गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से डिग्री कॉलेज से इंटर को अलग करने का आदेश दिया गया था, लेकिन जब तक मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले बच्चों को एकोमोडेट करने के लिए प्लस टू स्कूल की संख्या नहीं बढ़ायी जाती है या फिर इंटर कॉलेज अलग से नहीं बनाये जाते हैं, तब तक डिग्री कॉलेज से इंटर को अलग नहीं किया जायेगा. इससे बच्चों के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement