Advertisement
मोमेंटम झारखंड: आठ घंटे तक बंद रहेंगे गोपाल मैदान आने वाले सभी रोड
जमशेदपुर: 19 अगस्त को गोपाल मैदान में होने वाले मोमेंटम झारखंंड के द्वितीय शिलापट्ट समारोह के लिए आदित्यपुर, जुगसलाई, कदमा की अोर से गोपाल मैदान की अोर आने वाले सभी रोड सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे. इस दौरान टीएमएच से होटल बुलेवर्ड होते हुए जुगसलाई की अोर जाने वाला रोड चालू […]
जमशेदपुर: 19 अगस्त को गोपाल मैदान में होने वाले मोमेंटम झारखंंड के द्वितीय शिलापट्ट समारोह के लिए आदित्यपुर, जुगसलाई, कदमा की अोर से गोपाल मैदान की अोर आने वाले सभी रोड सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे. इस दौरान टीएमएच से होटल बुलेवर्ड होते हुए जुगसलाई की अोर जाने वाला रोड चालू रहेगा. समारोह के लिए ट्रैफिक व्यवस्था (रूट चार्ट) का संयुक्त निर्देश उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू एवं ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार 19 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों के परिचालन एवं प्रवेश पर रोक रहेगी. आदित्यपुर, जुगसलाई, कदमा की अोर से गोपाल मैदान की अोर आने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है जहां से गाड़ियों का आवागमन होगा.
वीवीआइपी के लिए लिए तीन रूट लाइन तय : वीवीआइपी के आगमन के लिए शहर में तीन रूट लाइन तय किये गये हैं. पहला सोनारी एयरपोर्ट से गोपाल मैदान तक, दूसरा कीनन स्टेडियम से एग्रिको स्थित सीएम आवास अौर तीसरा जुबिली पार्क गेट नंबर 1 से पारडीह तक रूट लाइन तय किया गया है जो डीटीअो रवि रंजन एवं सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार के जिम्मे रहेगा. सोनारी एयरपोर्ट से लेकर गोपाल मैदान वीवीआइपी गेट तक 15 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी, फोर्स की तैनाती रहेगी. वोल्टास बिल्डिंग से गोपाल मैदान तक 8 स्थानों पर, खरकई ब्रिज से गोपाल मैदान तक छह स्थान पर, सर्किट हाउस गोलचक्कर से कीनन स्टेडियम तक सात स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व फोर्स की तैनाती की गयी है. कीनन स्टेडियम से लेकर एग्रिको मुख्यमंत्री आवास तक 19 स्थानों पर दंडाधिकारी व साकची यातायात प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी अौर पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है. जुबिली पार्क गेट नंबर 1 से पारडीह चौक तक 24 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है.
छह स्कोर्ट अौर पायलट टीम : वीवीआइपी, वीआइपी अतिथियों के लिए छह स्कोर्ट/ पायलट टीम बनायी गयी है. हर टीम में पुलिस पदाधिकारी व फोर्स को रखा गया है.
10 प्रवेश गेट रहेंगे, हर में फोर्स -दंडाधिकारी तैनात
जमशेदपुर. गोपाल मैदान में दस गेट बनाये गये हैं. सभी गेट पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अौर छह-छह पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. ए 1 गेट से वीवीआइपी प्रवेश करेंगे. इसके अतिरिक्त चांद बिल्डिंग/तुलसी भवन के समीप प्रवेश के लिए ए- 2, ए- 3, ए- 4, ए- 5 एवं ए- 6 गेट बनाये गये हैं. तलवार बिल्डिंग की अोर से बी-1, बी-2, बी-3, बी-4 गेट बनाये गये हैं. साथ ही आंगतुक गैलरी के पीछे, कीचन, वीवीआइपी पार्किंग में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अौर पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है. गोपाल मैदान के बाहर भी कड़ी सुरक्षा : बाहरी हिस्से को सेक्टर-2 में बांटा गया है. एसडीअो प्रभात कुमार, डीएसपी अजय केरकेट्टा यहां सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व करेंगे. वीवीआइपी प्रवेश द्वार, प्रवेश द्वार 2, प्रवेश द्वार 3, मैदान का पूर्वी हिस्सा बिष्टुपुर-साकची मार्ग, उत्तरी हिस्सा बिष्टुपुर-कदमा मार्ग, तुलसी भवन के सामने वाला मार्ग, बिष्टुपुर-आदित्यपुर रोड, वीमेंस कॉलेज चौक, सोनेट होटल चौक, लाइट सिग्नल, बिष्टुपुर थाना में क्यूआर्टी फोर्स अौर दंडाधिकारी की टीम रहेगी.
एयरपोर्ट से गोपाल मैदान तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
जमशेदपुर. 19 अगस्त को सोनारी एयरपोर्ट से लेकर गोपाल मैदान तक तथा कीनन स्टेडियम से एग्रिको मुख्यमंत्री आवास तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गोपाल मैदान को अंदर अौर बाहर दो सेक्टर में बांटा गया है. उपायुक्त एवं एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संयुक्त आदेश जारी किये हैं. पूरे गोपाल मैदान को एक सेक्टर में रखा गया है. सेक्टर एक की पूरी व्यवस्था में एडीएम सुबोध कुमार एवं डीएसपी अजीत कुमार विमल रहेंगे. डी एरिया, मंच के पीछे सेफ हाउस, मंच के पीछे वीआइपी हैंगर, मीडिया गैलरी, स्टेज के सामने वीवीआइपी गैलरी, स्टेज के सामने उद्यमी गैलरी, आगंतुक गैलरी में एक- एक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 12-12 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है.
एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, डीबी में रहेगी सुरक्षा
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य अतिथियों के आगमन को लेकर एयरपोर्ट के अंदर अौर बाहर, परिसदन एवं अतिथि के ठहरने के स्थान न्यू डीबी अौर अोल्ड डीबी में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है अौर दंडाधिकारी-पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. एयरपोर्ट के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था डीएसपी कैलाश करमाली एवं कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह अौर अंदर-बाहर की पूरी सुरक्षा व्यवस्था एसअोआर बिंदेश्वरी तातमा अौर डीएसपी डॉ कैलाश करमाली के जिम्मे दी गयी है. तीन पार्किंग, रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था आर्मरी ग्राउंड, जी टाउन मैदान एवं यूनाइटेड क्लब में की गयी है. तीनों पार्किंग स्थल में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है.
कीचड़ की समस्या, पूरे मैदान में बिछाया जा रहा प्लाइ बोर्ड
जमशेदपुर. समारोह की तैयारी में लगातार हो रही बारिश अौर मैदान का कीचड़ समस्या बन गयी है. पानी एवं कीचड़ भरा होने के कारण पूरे मैदान में प्लाइवुड का बोर्ड बिछाया जा रहा है कार्यक्रम में आने वालों को दिक्कत न हो. उपायुक्त, एसएसपी, डीडीसी, एडीसी, एडीएम समेत अन्य सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने गुरुवार की शाम गोपाल मैदान का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया.
15 ड्रॉप गेट, हर में दंडाधिकारी-पुलिस
गोपाल मैदान के आसपास 15 ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. हर ड्रॉप गेट में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अौर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. ड्रॉप गेट केंद्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय, टीएमएच गोलचक्कर, तलवार बिल्डिंग के सामने, सेंटर प्वाइंट होटल मोड़, सिनर्जी एक्सप्रेस गारमेंट मोड़, नरभेराम स्कूल मोड़, मिलानी हॉल मोड़, वीमेंस कॉलेज मोड़, प्रताप टावर मोड़, गुजराती सनातन समाज गोलचक्कर, थाना के समीप तनिष्क मोड़ में बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement