17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम में स्मृति इरानी होंगी मुख्य अतिथि, 21 सौ करोड़ से ज्यादा का होगा निवेश

जमशेदपुर: उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने बुधवार को जिला प्रशासन एवं आयडा के पदाधिकारियों के साथ 19 अगस्त को गोपाल मैदान में होने वाले मोमेंटम झारखंड के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. मैदान में जर्मन हैंगर पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश […]

जमशेदपुर: उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने बुधवार को जिला प्रशासन एवं आयडा के पदाधिकारियों के साथ 19 अगस्त को गोपाल मैदान में होने वाले मोमेंटम झारखंड के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. मैदान में जर्मन हैंगर पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पूरे गोपाल मैदान में कीचड़ ही कीचड़ है.

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए बालू डालने के कारण सामान लेकर रांची से आये गाड़ी फंस जा रहे हैं अौर मजदूरों को काम करने में काफी दिक्कत हो रही है. बुधवार को उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने उपायुक्त अमित कुमार से मुलाकात की अौर आयडा के सचिव हरि प्रसाद केसरी, एडीएम सुबोध कुमार, सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ गोपाल मैदान का जायजा लिया. जर्मन हैंगर पंडाल बनाने का काम कर रही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि से बनाये गये नक्शे के आधार पर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही कुछ सुधार के आदेश भी दिये.

उद्योग निदेशक ने बताया कि 19 अगस्त को 72 कंपनियों ( 70 का शिलान्यास 2 का उदघाटन) कार्यक्रम होगा जिसमें 21 सौ करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी होंगी. मुख्य अतिथि वाला आमंत्रण पत्र छपा : 19 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए पूर्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र छपाया गया था. मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के आने की स्वीकृति मिलने के बाद नये सिरे से कार्ड छपाया गया है.

पास वाली गाड़ियां ही आ सकेगी मैदान तक : मैदान अौर आसपास भीड़ नहीं हो इसके लिए गोपाल मैदान के आसपास 14 ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. सिर्फ पास वाली गाड़ियों को ही गोपाल मैदान के पास अाने दिया जायेगा. इसके लिए तीन तरह के पास तैयार किये गये हैं. वीवीआइपी एवं कुछ जरूरी गाड़ियों को छोड़ कर सभी गाड़ियों की पार्किंग जी टाउन मैदान, यूनाइटेड क्लब मैदान, आर्मरी मैैदान में करायी जायेगी. 11.30 बजे से शुरू होकर कार्यक्रम दो से ढाई घंटे तक चलेगा.
उपायुक्त ने की तैयारी की समीक्षा
उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार शाम विभिन्न कोषांग के प्रभारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम तैयारी की समीक्षा की. सफल आयोजन के लिए उपायुक्त ने आयोजन समिति, समारोह स्थल, दर्शक दीर्घा, परिवहन कोषांग, विधि व्यवस्था व यातायात कोषांग,आवासन कोषांग, स्वास्थ्य कोषांग, प्रचार-प्रसार कोषांग का गठन किया है. उपायुक्त ने आमंत्रण पत्र वितरण, कार्यक्रम में कहां-कहां से कितने लोग आयेंगे समेत पूरे आयोजन की तैयारी की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें