जमशेदपुर. 15 सूत्री मांगों को लेकर यूसिल तुरामडीह माइंस विस्थापित समिति के बैनर तले 13 विस्थापित सोमवार से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये हैं.
अनशन का समर्थन देने के लिए काफी संख्या में महिलाएं अौर विस्थापित भी अनशन स्थल पर पहुंचे. अनशन पर करण सरदार, अमर समद, संग्राम गुड़िया, दामू लुगून, छोटे कुंकल, करण सरदार(2), सोमा कुंकल, दशरथ टुडू, रमण झा, देवाशीष दास. कन्हाई टुडू, कार्तिक वान सिंह एवं चमरा दिग्गी बैठे हैं. अनशन को समर्थन देने के लिए संजीव सरदार, राजू दिग्गी, एलिस चेरोवा, अर्जुन समद, दीपक दास, किशन गुप्ता, खोरया मुंडा आदि पहुंचे.
मांगें
विस्थापित कर्मचारियों के आश्रित को अनुकंपा नौकरी मिले
सेवा मुक्त आश्रितों को नौकरी मिले
बरखास्त कर्मचारियों के आश्रित को नौकरी मिले
विस्थापित युवराज कुंकल एवं सुरेश मुर्मू को नियोजन मिले
टेलिंग पोंड निर्माण में अनियमितता की जांच हो
तुरामडीह माइंस में अवैध वसूली एवं टेंडर में रंगदारी की जांच हो
विस्थापितों को पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी मिले
फ्री में हाजरी बनने की जांच हो
यूसिल तुरामडीह माइंस से भ्रष्ट पदाधिकारी को हटाया जाये
गैर विस्थापित कर्मचारियों के पुत्रों का नियोजन बंद हो
तुरामडीह एवं आहारघुटू में स्वच्छ पानी दिया जाये
खनन अनापत्ति की शर्त पूरा करे
अप्रेंटिस कर चुके सभी को नियोजन मिले
मेसर्स सदभाव इंजीनियरिंग लि. के बरखास्त 14 मजदूरों कोनियोजित किया जाये.