जमशेदपुर: जुस्को अब ओड़िशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर और समुद्र तट की साफ-सफाई से लेकर पूरा सिस्टम का मेंटेनेंस करेगी. ओड़िशा सरकार के निर्देश के आधार पर यह कदम उठाया गया है.
टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने नवंबर 2013 के प्रथम सप्ताह में वहां के मुख्य सचिव से मुलाकात की थी.
उन्होंने जुस्को के सहयोग से पुरी की देखभाल का भरोसा दिया था. इसके बाद 27 नवंबर 2013 को मुख्य सचिव ने पुरी के डीसी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. 10 दिसंबर, 2013 को ओड़िशा उच्चस्तरीय कमेटी ने दौरा किया. फिर जुस्को को न्योता भेजा. जुस्को की एक टीम ने 21 से 24 जनवरी तक पुरी का दौरा किया. राज्य सरकार के पदाधिकारियों के साथ 11 फरवरी, 2014 को हुई बैठक में जुस्को एमडी आशीष माथुर शामिल हुए. एमडी ने पुरी की देखरेख करने की रजामंदी दे दी.