14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान आयुक्त ने तीनों जिले के उपायुक्त व सिविल सर्जन के लिए जारी किया अलर्ट, पीठ पर लाश ढोने की नौबत न आये

जमशेदपुर: गुमला में पैसे के अभाव में एक व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र का शव पीठ पर ले जाने के मामले को कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने गंभीरता से लिया है. हालांकि कोल्हान में अबतक ऐसी घटना नहीं हुई, लेकिन आयुक्त ने तीनों जिले के उपायुक्त व सिविल सर्जन को अलर्ट जारी किया है. उन्होंने निर्देश […]

जमशेदपुर: गुमला में पैसे के अभाव में एक व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र का शव पीठ पर ले जाने के मामले को कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने गंभीरता से लिया है. हालांकि कोल्हान में अबतक ऐसी घटना नहीं हुई, लेकिन आयुक्त ने तीनों जिले के उपायुक्त व सिविल सर्जन को अलर्ट जारी किया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि पैसे के अभाव में गरीब को रोगी या शव को लाने-ले जाने में एंबुलेंस या अन्य वाहन मिले, इसका ध्यान रखें.
एंबुलेंस है, लेकिन समय पर मिलने में परेशानी
जिले में प्रत्येक प्रखंड में सरकारी एंबुलेंस, ममता वाहन, जनप्रतिनिधियों का एंबुलेंस है. बावजूद इसके समय पर एंबुलेंस उपलब्ध कराने में व्यावहारिक अड़चने सामने आती हैं. इस मसले पर डीसी अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड अौर जिला स्तर पर मैनेजर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा सिविल सर्जन भी निगरानी करेंगे.
बारिश, बाढ़ व असमय पुल धंसने के मामले में जांच शुरू
कोल्हान के आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने मंगलवार को बताया कि बारिश, बाढ़ समेत अन्य कारणों से असमय पुल, पुलिया धंसने के मामले राज्य सरकार से गठित हाइलेबल उड़न दस्ता टीम जांच शुरु की है. टीम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव समेत अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल है. जांच में पुल निर्माण में गुणवक्ता देखेंगी अौर वास्तविक स्थिति पर सरकार को रिपोर्ट करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें