14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची : दुकान विवाद में लक्खी को मारी थी गोली

जमशेदपुर: साकची स्थित लक्खी एगरोल के मालिक लक्खी महापात्रा पर दुकान विवाद को लेकर शनिवार की रात फायरिंग की गयी. लक्खी को गोली छायानगर (अंडा गोदाम के पीछे) निवासी रामभजन मिस्त्री का पोता राहुल राय उर्फ राहुल वर्मा ने मारी. पुलिस ने राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, चार […]

जमशेदपुर: साकची स्थित लक्खी एगरोल के मालिक लक्खी महापात्रा पर दुकान विवाद को लेकर शनिवार की रात फायरिंग की गयी. लक्खी को गोली छायानगर (अंडा गोदाम के पीछे) निवासी रामभजन मिस्त्री का पोता राहुल राय उर्फ राहुल वर्मा ने मारी. पुलिस ने राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, चार जिंदा गोली तथा घटना स्थल से एक खोखा और मोबाइल फोन जब्त किया है. इस संबंध में घायल लक्खी महापात्रा के बयान पर राहुल राय खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने रविवार को कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि राहुल पूर्व में भी काशीडीह में फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुका है. रंगदारी के मामले में भी वह जेल गया था. कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा था. मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार और साकची थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा भी मौजूद थे.
साकची पुलिस की जीप ने पकड़ा. फायरिंग कर भागते हुए राहुल राय को साकची स्टेट माइल रोड बाराद्वारी के पास सीसीआर वैन ने पकड़ा. पुलिस ने तलाश के क्रम में उसके पास से एक पिस्टल बरामद किया. पुलिस उसे पकड़कर थाना ले गयी. कुछ देरी बाद पुलिस को पता चला कि एक व्यक्ति को गोली लगी है और वह लाइफ लाइन में भरती है. पुलिस लाइफ लाइन पहुंची, तो पता चला कि उसे राहुल राय ने गोली मारी है. इसके बाद पुलिस साक्ष्य जुटाने के लिए राहुल का एक कैमिकल से हाथ धुलवा दिया. कैमिकल के पानी को दो बोतलों में बंद किया. इस कैमिकल की जांच रांची लैब में करायी जायेगी. इससे यह पता चलेगा कि उसी पिस्टल से गोली चलाने के तुरंत बाद राहुल पकड़ा गया.
गोली चला कर झंडा चौक की तरफ भागा था राहुल
साकची पुलिस ने रविवार को सुबह टीएमएच जाकर घायल का बयान लिया. लक्खी की स्थिति खतरे से बाहर है. उसका एचडीयू के वार्ड नंबर नौ में इलाज चल रहा है. लक्खी ने पुलिस को बताया कि 5 अगस्त की रात 11.30 बजे दुकान बंद कर वह बालाजी होटल के सामने पीपल पेड़ के पास पार्किंग में खड़ी कार पर बैठने जा रहे थे. इस बीच राहुल गाली-गलौज करने लगा. उसने दादा की दुकान हड़पने की बात कही और गोलियां चला दी. शोर मचाने के बाद लोग जुटे. इसपर राहुल ने उन्हें (लक्खी) को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और साकची झंडा चौक की ओर पैदल ही भागा. इसके बाद वह (लक्खी) कार चलाकर लाइफ लाइन नर्सिंग अस्पताल पहुंचे. वहां से पत्नी को फोन कर घटना की जानकारी दी. पत्नी तथा बेटा उन्हें टीएमएच ले गये.
2005 में खरीदी दी जूस दुकान
पूछताछ में पुलिस को लक्खी महापात्रा ने बताया है कि वर्ष 2005 में रामभजन मिस्त्री से उन्होंने जूस दुकान खरीदी थी. दुकान खरीदने के बाद से ही विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में गया लेकिन वहां से फैसला उनके पक्ष में आया. इसके बाद भी उनपर जूस दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें