Advertisement
सितंबर माह में खुलेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बनेगा. इसके लिए निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है. 31 अगस्त तक पेमेंट बैंक की शुरुआत कर लेने की योजना है. तकनीकी रूप से विलंब होने की स्थिति में 30 सितंबर हर हाल में बिष्टुुपुर प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बनेगा. इसके लिए निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है. 31 अगस्त तक पेमेंट बैंक की शुरुआत कर लेने की योजना है. तकनीकी रूप से विलंब होने की स्थिति में 30 सितंबर हर हाल में बिष्टुुपुर प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत करने की बात कही जा रही है. जमशेदपुर के अलावा झारखंड के सभी 24 जिलों में इसकी शुरुआत की जायेगी. पूरे देश में पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत झारखंड में ही रांची में इसी साल हुई है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए कर्मचारियों की बहाली भी ली जा रही है.
100 रुपये में खुलेगा खाता, जमा हो सकेगा हर प्रकार का बिल. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू होने से उपभोक्ता यहां 100 रुपये में खाता खुलवा सकेंगे.
डाक विभाग की अोर से उपभोक्ताअों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई एजेंसी के साथ करार किया जा रहा है. यहां लोग पानी, बिजली, टेलीफोन, इंश्योरेंस, किसी भी कंपनी की इएमआइ समेत हर प्रकार के बिल को जमा कर सकेंगे.
दो तरह के होंगे सेविंग्स अकाउंट
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में दो तरह के सेविंग्स अकाउंट होंगे. रेगुलर सेविंग्स अकाउंट अौर बेसिक सेविंग्स अकाउंट. दोनों ही अकाउंट में अधिकतम 1 लाख रुपये रखे जा सकेंगे. इसके अलावा बेसिक स्मॉल सेविंग्स अकाउंट भी होंगे. जिसमें 50 हजार रुपये तक रखे जा सकेंगे. बेसिक स्मॉल सेविंग्स की खास बात यह होगी यह खाता खुलवाने के लिए किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं लगेगा. दूसरी अोर रेगुलर सेविंग्स खुलवाने के लिए पैन कार्ड व आधार कार्ड लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement