कुछ देर में नाबालिग की पहचान का एक युवक बाइक से वहां पहुंचा और उसे घर छोड़ने की बात कह बाइक पर बिठा लिया. उक्त युवक नाबालिग को घर छोड़ने के बजाय उसे इधर-उधर घुमाते हुए सन्नाटे वाली जगह में ले गया. कुछ देर में वहां पहले से लड़की का पीछा कर रहे दो अन्य युवक भी आ गये. इसके बाद तीनों युवक लड़की को बाइक पर जबरन बिठाकर बिलाईपदा की तरफ ले गये. उधर मुर्गा क्षेत्र के जंगल में तीनों ने उसके साथ रात भर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. रविवार सुबह लड़की के गिड़गिड़ाने पर तीनों में से एक युवक उसे बोलेरो पर बिठाकर बड़बिल स्टेशन छोड़ आया. पीड़िता ने स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ वालों को सारी घटना बताई और अपने घर का मोबाइल नंबर दिया. आरपीएफ ने उसके माता-पिता को फोन कर स्टेशन बुलाया और नाबालिग को उनके सुपुर्द कर दिया.
Advertisement
बड़बिल: छात्रा को लिफ्ट दे बाइक पर बिठाया, जंगल में ले जाकर तीन ने किया दुष्कर्म
बड़बिल: अपने फेसबुक मित्र से मिलकर शनिवार शाम लौट रही एक नाबालिग को उसकी पहचान के एक युवक ने घर छोड़ने के बहाने अगवा कर लिया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. मामला सामने आने के बाद नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर रविवार देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया […]
बड़बिल: अपने फेसबुक मित्र से मिलकर शनिवार शाम लौट रही एक नाबालिग को उसकी पहचान के एक युवक ने घर छोड़ने के बहाने अगवा कर लिया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. मामला सामने आने के बाद नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर रविवार देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
रात 10 बजे मेिडकल जांच करायी गयी. बड़बिल थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बड़बिल निवासी 14 वर्षीया पीड़िता को उसके जोड़ा निवासी फेसबुक मित्र विश्वजीत बेउरा ने शनिवार दोपहर तीन बजे बड़बिल मॉल में मिलने के लिए बुलाया था. नाबालिग उससे मिलने गई और शाम को अंधेरा होने के दौरान मॉल से घर के लिए निकली थी. साधू सिंह हाटिंग निकट मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया.
फेसबुक मित्र को हिरासत में ले पूछताछ
रविवार सुबह बड़बिल स्टेशन से आरपीएफ के फोन से दंपती को बेटी के बड़बिल स्टेशन पर होने की जानकारी मिली. रविवार दोपहर तीन बजे थाना में घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस ने जोड़ा निवासी फेसबुक मित्र विश्वजीत को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए बड़बिल पुलिस थाना ले आई. मॉल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई जिसमें नाबालिग और उसका फेसबुक मित्र को मॉल के अंदर जाते हुए देखे गये. घटना पर पुलिस की जांच तेज होने पर रविवार रात पीड़ित के परिवार के वाले बड़बिल थाना पहुंच गये. उसके बाद देर रात एफआइआर दर्ज कर ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement