सरस्वती शिशु मंदिर बागबेड़ा. शिक्षक पर कार्रवाई की मांग पर हंगामा, अध्यक्ष-प्राचार्य को बनाया बंधक
Advertisement
शिक्षक की थप्पड़ से छात्र के कान का पर्दा फटा, अभिभावकों ने प्राचार्य को धुन दिया
सरस्वती शिशु मंदिर बागबेड़ा. शिक्षक पर कार्रवाई की मांग पर हंगामा, अध्यक्ष-प्राचार्य को बनाया बंधक 31 जुलाई को शिक्षक ने छात्र को मारा था थप्पड़, कान का पर्दा फटने की शिकायत छात्र के पिता ने अध्यक्ष, प्रधानाचार्य व शिक्षक के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत जमशेदपुर : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा के पांचवीं कक्षा के […]
31 जुलाई को शिक्षक ने छात्र को मारा था थप्पड़, कान का पर्दा फटने की शिकायत
छात्र के पिता ने अध्यक्ष, प्रधानाचार्य व शिक्षक के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
जमशेदपुर : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा के पांचवीं कक्षा के एक छात्र को शिक्षक द्वारा कथित रूप से थप्पड़ मारे जाने के मामले को लेकर शनिवार को अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. करीब दो दर्जन अभिभावकों ने स्कूल के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य को बंधक बना लिया तथा पुलिस के सामने प्रधानाचार्य की पिटाई की. छात्र के पिता ने शिक्षक समेत अध्यक्ष व प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है जिसमें मेडिकल जांच में छात्र के कान का पर्दा फटने की बात कही गयी है. स्कूल में हंगामा करने वालों में अभिभावकों की ओर से स्थानीय भाजपा नेता सुनील तिवारी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता भी शामिल थे.
जानकारी के अनुसार, छात्र सौरव कुमार सिंह को कंप्यूटर शिक्षक बलदेव सिंह ने 31 जुलाई को थप्पड़ जड़ दिया था. छात्र के पिता संतोष सिंह ने स्कूल में शिकायत की और शिक्षक को बरखास्त करने की मांग की पर कई दिनों तक कार्रवाई नहीं होते देख शनिवार को कुछ अन्य अभिभावकों के साथ शनिवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे. स्कूल के अध्यक्ष साधुराम गोयल व प्रधानाचार्य शिवपूजन प्रसाद को कमरे में बंद कर दिया गया.
इसी बीच स्थानीय पुलिस स्कूल पहुंची. हृदय रोग से पीड़ित साधुराम की तबीयत बिगड़ गयी तो कमरा खोल दिया गया. इस बीच लोगों ने पुलिस के सामने ही शिवपूजन के साथ हाथापाई की. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस प्रधानाचार्य को थाना ले गयी, जहां डीएसपी विमल कुमार व थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं. उसके बाद प्राचार्य को छोड़ दिया गया.
शिक्षक बलदेव सिंह समेत अध्यक्ष व प्रधानाचार्य के खिलाफ छात्र के पिता संतोष सिंह की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कर ली गयी है. बलदेव के अनुपस्थित रहने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.
प्रधानाचार्य को थाना ले गयी पुलिस, वार्ता के बाद छोड़ा
पिटाई की वजह किताब नहीं लाना या हल्ला करना?
घटना 31 जुलाई की बतायी जा रही है. सौरव ने बताया कि छठी घंटी में जो बच्चे किताब लेकर नहीं आये थे, उन्हें शिक्षक बलदेव सिंह ने पीटा और इसी क्रम में उसे भी थप्पड़ मारा. हालांकि थाने में की गयी शिकायत में बच्चों के हल्ला करने के कारण थप्पड़ मारने का उल्लेख किया गया है. घटना के दिन सौरव ने घर जाकर सिर्फ कान में दर्द की शिकायत की जिस पर उसके पिता ने उसे दवा दिला दी. अभिभावकों के अनुसार दर्द ठीक नहीं होने पर डॉक्टर से जांच करायी गयी तो कान का पर्दा फटने के पता चला और सौरव ने शिक्षक के थप्पड़ मारने वाली बात बतायी. इसके बाद सौरव के पिता संतोष ने स्कूल में आकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पांच दिनों तक कुछ कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को अभिभावकों ने हंगामा किया.
दूसरे दिन शिक्षक ने क्लास में अपमानित किया : सौरव. सौरव ने बताया कि घर में घटना की जानकारी दिये जाने के बाद शिक्षक को पता चला, तो उन्होंने क्लास में अपमानित किया. जमीन पर बैठा कर दूसरे छात्रों से पैर से पीठ पर मारने को कहा. मेरे कान में अभी भी दर्द है, सुनाई भी कम दे रहा है.
शिक्षक को शो-कॉज किया गया है, मेरे ऊपर हाथ छोड़ा गया : प्रधानाचार्य. स्कूल के प्रधानाचार्य शिवपूजन प्रसाद ने बताया कि इस मामले में शिक्षक को शो-कॉज किया गया है. मैंने अभिभावकों को यह बात बतायी. बावजूद दबाव बनाया जा रहा था. मेरे ऊपर उन्होंने हाथ छोड़ा. उस व्यक्ति का नाम मैं नहीं जानता, लेकिन पहचान सकता हूं.
स्कूल के अध्यक्ष ने हमारे साथ बदतमीजी की : संतोष. सौरव के पिता संतोष सिंह ने कहा कि मेरे बेटे को शिक्षक ने इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया है. बार-बार कहने के बावजूद स्कूल की ओर से शिक्षक के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. तब यह स्थिति उत्पन्न हुई है. स्कूल के अध्यक्ष साधुराम गोयल ने हमारे साथ बदतमीजी की. इसके बाद अभिभावक आक्रोशित हो गये.
आठ अगस्त को बैठक में होगा विचार : सचिव. स्कूल के सचिव डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि आगामी आठ अगस्त को इस मसले पर बैठक बुलाई गयी है, जिसमें विचार-विमर्श कर यथासंभव आवश्यक निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement