21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सएलआरआइ के पूर्व डायरेक्टर का निधन

सात को होगा मीसा बलिदान, दो बार एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर रहे थे फादर मैक्ग्रा जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के पूर्व डायरेक्टर फादर एडवर्ड मैक्ग्रा का शुक्रवार को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. फादर मैक्ग्रा एक्सएलआरआइ कैंपस में ही रहते थे.7 अगस्त को गोलमुरी के संत जोसेफ चर्च में प्रार्थना के बाद मानगो के […]

सात को होगा मीसा बलिदान, दो बार एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर रहे थे फादर मैक्ग्रा

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के पूर्व डायरेक्टर फादर एडवर्ड मैक्ग्रा का शुक्रवार को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. फादर मैक्ग्रा एक्सएलआरआइ कैंपस में ही रहते थे.7 अगस्त को गोलमुरी के संत जोसेफ चर्च में प्रार्थना के बाद मानगो के जेसू भवन में उनके पार्थिव शरीर को दफनाया जायेगा. गौरतलब है कि फादर एडवर्ड मैक्ग्रा वर्ष 1959 से लेकर 1962 तक, जबकि दूसरी बार 1981 से 1982 तक एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर रहे. उनका जन्म सात जनवरी 1923 को न्यूयॉर्क में हुआ था.

न्यूयार्क में उनकी शिक्षा-दिक्षा हुई थी. वे 1949 में भारत आये और जमशेदपुर में लोयोला स्कूल के चौथी क्लास के बच्चों को पढ़ाते थे. साथ ही एक्सएलआरआइ के स्टूडेंट को पब्लिक स्पीकिंग की क्लास भी करवाते थे. जमशेदपुर में करीब एक साल रहने के बाद तकनीकी शिक्षा लेने के लिए वे वापस चले गये.

इसके बाद 21 नवंबर 1953 को वे पुरोहित बने और 1957 में फिर से जमशेदपुर लौटे और एक्सएलआरआइ के तत्कालीन डायरेक्टर क्विन इनराइट के साथ संस्थान के विकास में लग गये. इस दौरान उन्होंने स्टील वर्कर्स कॉलेज के साथ करार कर ट्रेड यूनियन से संबंधित कई कोर्स शुरू किया. वर्ष 1987 में फादर मैक्ग्रा को भुवनेश्वर स्थित ह्यूमन लाइफ सेंटर भेजा गया. यहां उन्होंने इंग्लिश, कंप्यूटर, टेलरिंग, कारपेंटरिंग की पढ़ाई शुरू करवायी. टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने भी उनके बारे में कहा था कि अगर जमशेदपुर में उनके कोई करीबी हैं, तो उनमें फादर एडवर्ड मैक्ग्रा भी हैं. वहीं फादर मैक्ग्रा के निधन पर एक्सएलआरआइ के वर्तमान डायरेक्टर फादर इ अब्राहम ने गहरा शोक व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें