7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति, 13 दुकानदारों को नोटिस

जमशेदपुर. परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रबंधन ने बकाया किराया वसूली के लिए मंडी के 13 दुकानदारों को नोटिस किया है. इन दुकानदारों पर किराया 75 हजार से लेकर 3 लाख तक बकाया है. समिति ने अभी बकाया भुगतान के लिए नोटिस भेजा है, सप्ताह भर में बकाया जमा नहीं करने पर डिमांड नोटिस भेजा […]

जमशेदपुर. परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रबंधन ने बकाया किराया वसूली के लिए मंडी के 13 दुकानदारों को नोटिस किया है. इन दुकानदारों पर किराया 75 हजार से लेकर 3 लाख तक बकाया है. समिति ने अभी बकाया भुगतान के लिए नोटिस भेजा है, सप्ताह भर में बकाया जमा नहीं करने पर डिमांड नोटिस भेजा जायेगा. तीन नोटिस के बाद भी किराया नहीं देने पर दुकानदारों पर बाजार समिति सर्टिफिकेट केस करेगी.

बाजार समिति 1 अक्टूबर 2016 से मंडी में 5 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से किराया की वसूली कर रही है. इससे पूर्व प्रति स्क्वायर फीट 2 रुपये किराया वसूला जाता था. परसुडीह मंडी में करीब 300 दुकान हैं.

इनका बकाया है दुकान का भाड़ा
दुकानदार का नाम बकाया राशि
राम सहाय अग्रवाल 1.89 लाख
प्रह्लाद राय माली राम 75 हजार
महेश एडिबुल ऑयल इंडस्ट्रीज लि़. 99 हजार
दीपांशु भंडार जी 99 हजार
हनुमान शक्ति भंडार 1.95 हजार
श्रीजयगुरू शक्ति भंडार 2.1 लाख
आकाश ट्रेडिंग कंपनी 2. 63 लाख
गणेश ऑयल मिल जी-6 1.90 हजार
दुर्गा स्टोर जी 75 हजार
पार्वती भंडार 2.89 लाख
लक्ष्मी खाद्य भंडार 2.30 लाख
कौशिक ट्रेडर्स जी 1.20 लाख
शुभोजित इंटरप्राइजेस 1.58 लाख
दुकानदारों से किराया वसूली का निर्देश कृषि उत्पादन बाजार समिति के बोर्ड से आया है. दुकानदारों को नोटिस देकर किराया जमा करने को कहा गया है. लंबे समय तक किराया नहीं देने पर दुकानदारों को डिमांड नोटिस भेजा गया है. दुकानदार बकाया किराया जमा करा दें.
संजय कच्छप, सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें