Advertisement
मॉल के लिए प्रकाश झा को देने होंगे 49.67 करोड़
जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने 59 सब लीज मामले में सलामी, रेंट अौर सेस निर्धारित कर 1310 करोड़ रुपये का प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पिछले दिनों भेज दिया है. 27 जून को हुई एप्रोप्रिएट मशीनरी कमेटी (एएमसी) की बैठक में 1726 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसमें 1132 करोड़ सलामी, तीस […]
जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने 59 सब लीज मामले में सलामी, रेंट अौर सेस निर्धारित कर 1310 करोड़ रुपये का प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पिछले दिनों भेज दिया है. 27 जून को हुई एप्रोप्रिएट मशीनरी कमेटी (एएमसी) की बैठक में 1726 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसमें 1132 करोड़ सलामी, तीस साल का 11.32 करोड़ एक प्रतिशत रेंट अौर 8.49 करोड़ रुपये 75 प्रतिशत सेस निर्धारित किया गया था. टाटा लीज समझौता 2025 तक होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा नये सिरे से 1310 करोड़ रुपये की सलामी, रेंट, सेस की राशि का निर्धारण कर प्रस्ताव भेजा गया है.
भेजे गये प्रस्ताव के अनुसार 30 साल के लिए निर्धारित रेंट व सेस राशि व सलामी मिला कर जुगसलाई में मॉल के लिए फिल्म निदेशक प्रकाश झा की पीएनएम इनफ्रास्ट्रक्चर प्रालि को 65.44 करोड़ रुपये देने होंगे, वहीं नौ साल (2017 से 2025) तक के लिए निर्धारित रेंट, सेस तथा सलामी की राशि मिला कर उन्हें 49.67 करोड़ रुपये देना होगा. जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अध्ययन करना शुरू कर दिया है तथा टाटा स्टील द्वारा दिये गये सुझाव अौर आपत्ति पर जिला प्रशासन के सहयोग से जवाब तैयार किया जा रहा है. अपर महाधिवक्ता द्वारा दिये गये मंतव्य के आधार पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने एएमसी की बैठक कर 59 सब लीज की सलामी, रेंट अौर सेस की राशि का निर्धारण किया था.
नये प्रस्ताव में किसे कितना देना होगा
सब लीजी कुल देय राशि ( करोड़ रु. में)
मेसर्स रूट्स कॉरपोरेशन लि. 19.42
स्टील स्ट्रीप व्हील्स लि. 43.11
टाटा ब्लू स्कोप स्टील बिल्डिंग 271.68
राज योगा ट्रेनिंग सेंटर 3.99
श्री साई सेंटर जमशेदपुर 14.74
एक्सएलआरअाइ 133.72
सिंहभूम होम्योपैथिक कॉलेज 10.87
सेंट्रल वाटर कमीशन 7.68
दामोदर वैली कॉरपोरेशन 3.61
अोएस चर्च 3.24
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी 9.95
इंडियन रेड क्रास 4.34
पंजाबी समाज 1.70
आंध्र भक्त कोलाटा समाज 1.27
भारत सेवाश्रम संघ 29.13
टाटा रॉबिन फ्रेजर को. 16.90
आयकर विभाग 6.39
इंडियन अॉयल कॉरपोरेशन 1.45
सेंटर फॉर इनर रिसोर्स डेवलपमेंट 14.74
मेसर्स जुस्को 86.92
इंस्टीट्यूट अॉफ एनवॉयरमेंटल 9.55
जमशेदपुर कोल्ड स्टोरेज 12.37
मेसर्स प्रीमियम रेसीडेंसी 31.20
मेसर्स विजया मोटेल्स प्रालि 6.80
टाटा कंसलटिंग इंजीनियर्स 15.66
मेसर्स सुपर सेंटर जमशेदपुर 5.04
फॉरच्यून होटल सेंटर प्वाइंट 19.95
सिटी स्क्वॉयर प्रोजेक्ट प्रालि 49.89
आशियाना हाउसिंग एंड फायनेंस 39.91
बिंदल बिल्डकॉन लि. 39.91
रिषिराज होम्स प्रालि 9.89
मेसर्स टीके इंडिया रीयल इस्टेट लि. 11.94
एपेक्स कंस्ट्रक्शन एंड माइनिंग को. 5.80
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement