9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो के चार मुहल्लों में तीन दिन से बिजली नहीं

लोग परेशान, जलापूर्ति भी बाधित, रूटीन काम भी नहीं हो पा रहा कहां-कहां परेशानी जवाहरनगर पारडीह चेपापुल डिमना कपाली पटमदा प्रखंड बोड़ाम प्रखंड जमशेदपुर : चांडिल शहरबेड़ा में लगातार बारिश होने अौर नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण बिजली के चार पोल बह गये थे, इस कारण पिछले 72 घंटे से (25 जुलाई रात […]

लोग परेशान, जलापूर्ति भी बाधित, रूटीन काम भी नहीं हो पा रहा

कहां-कहां परेशानी
जवाहरनगर पारडीह चेपापुल डिमना
कपाली पटमदा प्रखंड बोड़ाम प्रखंड
जमशेदपुर : चांडिल शहरबेड़ा में लगातार बारिश होने अौर नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण बिजली के चार पोल बह गये थे, इस कारण पिछले 72 घंटे से (25 जुलाई रात साढ़े आठ बजे से अबतक) मानगो के चार मुहल्लों समेत सात इलाकों में बिजली कटी हुई है. इस कारण मानगो के चार मुहल्लों में पिछले तीन दिनों से सुबह अौर शाम की जलापूर्ति भी बंद है. इससे एक लाख आबादी प्रभावित हुई है. इतना ही नहीं कपाली पावर सबस्टेशन, कालीमंदिर पावर सबस्टेशन अौर पटमदा पावर सबस्टेशन अौर उससे जुड़े इलाके में आपूर्ति बंद है. इधर, प्रभात खबर की टीम ने शुक्रवार को प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों से बात की.
क्या कहते हैं लोग
बिजली नहीं रहने से घर का एक भी काम नहीं हो पा रहा है. काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
इमरान, जवाहनगर रोड नंबर 13, मानगो.
बिजली के बिना पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ घर का रुटीन काम नहीं हो पा रहा है.
गालिब खान, कपाली
बिजली के अभाव में घर में जलापूर्ति भी तीन दिनों से बंद है. दूसरी जगह से पीने का पानी लाना पड़ रहा है.
दानिश खान, जवाहनगर रोड नंबर 5, मानगो
तीन दिन से पानी-बिजली के अभाव में कई तरह की परेशानी हो रही है. रूटीन काम नहीं हो पा रहा है.
साउद बीबी, कपाली
क्या कहते हैं लोग
बिजली नहीं रहने से घर का एक भी काम नहीं हो पा रहा है. काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
इमरान, जवाहनगर रोड नंबर 13, मानगो.
बिजली के बिना पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ घर का रुटीन काम नहीं हो पा रहा है.
गालिब खान, कपाली
बिजली के अभाव में घर में जलापूर्ति भी तीन दिनों से बंद है. दूसरी जगह से पीने का पानी लाना पड़ रहा है.
दानिश खान, जवाहनगर रोड नंबर 5, मानगो
तीन दिन से पानी-बिजली के अभाव में कई तरह की परेशानी हो रही है. रूटीन काम नहीं हो पा रहा है.
साउद बीबी, कपाली
शहर बेड़ा में बिजली का पोल बह गया था तथा तार टूट गया है. नदी का जल स्तर कम होने के बाद शुक्रवार को पोल खड़ किया गया. देर रात बिजली की आपूर्ति चालू की जायेगी.
मनमोहन कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें