कोल्हान विवि में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक, लिये गये कई अहम निर्णय
Advertisement
बीटेक का एक परीक्षार्थी निष्कासित
कोल्हान विवि में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक, लिये गये कई अहम निर्णय निष्कासित परीक्षार्थी मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र जमशेदपुर : कोल्हान विवि में शुक्रवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. इसमें एजेंडे पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिये गये. बीटेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षा में […]
निष्कासित परीक्षार्थी मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र
जमशेदपुर : कोल्हान विवि में शुक्रवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. इसमें एजेंडे पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिये गये. बीटेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षा में नकल करते पकड़े गये एक परीक्षार्थी से जब्त पुर्जे, कॉपी वगैरह की जांच की गयी. तत्पश्चात परीक्षार्थी को एक सेमेस्टर के लिए निष्कासित कर दिया गया. बताया गया कि उक्त परीक्षार्थी मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है. इसके बाद चाईबासा स्थित जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, स्नातक पार्ट थ्री विद्यार्थियों की मांग पर बीकॉम सातवें पेपर की परीक्षा की कॉपियों का जांच कराने का निर्णय लिया गया.
बोर्ड ने इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी वैसे छात्रों की कॉपियों की जांच करेगी, जो सातवें पेपर में सफल नहीं हो सके हैं. कॉलेज से 117 परीक्षार्थियों ने विवि के समक्ष मूल्यांकन पर असंतोष व्यक्त किया था. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि, मानविकी डीन डॉ शशिलता, कुलसचिव डॉ एनके सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
पीएचडी के पांच शोधार्थियों के रिजल्ट की घोषणा पर सहमति. बैठक में पांच पीएचडी शोधार्थियों को पीएचडी आवर्ड (रिजल्ट) देने पर सहमति प्रदान की गयी. इनमें मनोविज्ञान के दो, हिंदी का एक, फिजिक्स का एक तथा अर्थशास्त्र का एक शाेधार्थी शामिल है.
कुछ परीक्षार्थियों के आवेदन रद्द. पीजी पार्ट टू विभिन्न पेपर की परीक्षा में शामिल नहीं हो पानेवाले कुछ परीक्षार्थियों ने विवि में आवेदन देकर पुन: परीक्षा लेने की मांग की थी. उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया.
एलएलबी परीक्षा में कदाचार मामले में दो दिनों में विचार. कोल्हान विवि के परीक्षा बोर्ड ने को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रही एलएलबी की परीक्षा में कदाचार के मामले में दो दिनों के अंदर विचार करने की बात कही है. शुक्रवार की बैठक में कॉमर्स, सोशल साइंस व साइंस डीन के उपस्थित नहीं होने की वजह से इस मामले पर अंतिम रूप से कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.
वैसे छात्रों की कॉपियों की जांच होगी, जो बीकॉम सातवें पेपर में सफल नहीं हो सके
होम साइंस व पीजी पार्ट टू की पुन: परीक्षा
बैठक में होम साइंस पीजी पार्ट टू की प्रैक्टिकल परीक्षा पुन: लेने का निर्णय लिया गया है. लेकिन इसके लिये परीक्षा का पूरा खर्च छात्रों को ही वहन करना होगा. इसके अलावा वर्कस कॉलेज जमशेदपुर परीक्षा केंद्र में हंगामे के दौरान पीजी पार्ट टू के विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थियों का पुन: परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है. इस परीक्षा में वे ही परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिन्होंने इस संबंध में विवि में आवेदन किया है. अभी तक मात्र पांच परीक्षार्थियों ने आवेदन कर पुन: परीक्षा लेने का आग्रह किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement