टेल्काे से जा रहा ट्रेलर दाे भागाें में बंटा, केबिन लेकर चालक आगे बढ़ा
Advertisement
बारिश के बाद एनएच और भी जर्जर, 700 वाहन फंसे
टेल्काे से जा रहा ट्रेलर दाे भागाें में बंटा, केबिन लेकर चालक आगे बढ़ा जमशेदपुर : पारडीह कालीमंदिर आैर सिटी इन हाेटल के बीच गुरुवार को एनएएच-33 पर ट्रेलर (एनएल -02-डी 8195) के दुर्घटनाग्रस्त हाे जाने से मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. ट्रेलर पर टेल्कॉन की हिताची क्रेन है. एनएच के खराब होने […]
जमशेदपुर : पारडीह कालीमंदिर आैर सिटी इन हाेटल के बीच गुरुवार को एनएएच-33 पर ट्रेलर (एनएल -02-डी 8195) के दुर्घटनाग्रस्त हाे जाने से मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. ट्रेलर पर टेल्कॉन की हिताची क्रेन है. एनएच के खराब होने के कारण झटका लगने से ट्रेलर की केबिन आैर ट्रॉला के बीच का कपलिंग टूट गया और ट्रेलर चालक केबिन लेकर आगे बढ़ गया, जबकि उसके पीछे लगा ट्रॉला वहीं लुढ़क गया. इस वजह से एनएच पूरी तरह से जाम हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद चांडिल थाना से पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रॉला को हटाने का काम शुरू किया. चार घंटे तक लगे जाम के कारण 700 से अधिक वाहनों की कतार एनएच पर लग गयी.
एनएच जाम हाेने के कारण तीन घंटे से फंसे हैं. प्रशासन काे हाइवे पर इमरजेंसी सेवा बहाल रखनी चाहिए, ताकि दुर्घटना के बाद मार्ग काे चालू कराया जा सके. रांची जाना है. आगे का रास्ता भी ठीक नहीं है. एक दिन पूरा बरबाद हाे जायेगा.
राजन, ट्रक चालक
रांची से आ रहे हैं. मानगाे पहुंचना है, घर के पास पहुंच कर भी सड़क पर खड़े हैं. जाम के कारण बीच में फंस गये हैं. गाड़ी में सवार लाेगाें काे कुछ दूर पैदल छाेड़ दिया, वे आगे से अॉटाे लेकर चले जायेंगे, जब जाम खुलेगा ताे वे गाड़ी लेकर जायेंगे.
अरविंद कुमार सिंह, बाेलेराे चालक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement