जुगसलाई-बारीडीह के 130 घरों की जांच, धूपदानी के पानी में भी मिला लार्वा
Advertisement
27 घरों के मालिक को नोटिस
जुगसलाई-बारीडीह के 130 घरों की जांच, धूपदानी के पानी में भी मिला लार्वा जमशेदपुर : जिला प्रशासन और जुस्को की ओर से बुधवार को (दूसरे दिन) भी बारीडीह व जुगसलाई में डेंगू जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान छत पर पड़े कंटेनर, पूजा की धूपदानी, कूलर सहित बागान के फूलों के बीच डेंगू के लार्वा […]
जमशेदपुर : जिला प्रशासन और जुस्को की ओर से बुधवार को (दूसरे दिन) भी बारीडीह व जुगसलाई में डेंगू जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान छत पर पड़े कंटेनर, पूजा की धूपदानी, कूलर सहित बागान के फूलों के बीच डेंगू के लार्वा मिले. टीम ने लोगों को जागरूक करने के साथ सभी जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया.
राज बिहारी चौबे के नेतृत्व में जुगसलाई क्षेत्र के छपरहिया मुहल्ला व शफीगंज मुहल्ला में टीम के सदस्यों ने 60 घरों की जांच की. इनमें 40 घरों में कम, लेकिन 12 घरों में ज्यादा लार्वा मिला. विभाग की ओर से ऐसे घर के मालिकों को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया. टीम के सदस्यों ने बताया कि सीमेंट की टंकी, दो ड्राम, प्लास्टिक के कंटेनर, पूजा की धूपदानी में भी मिले डेंगू मच्छर के लार्वा को नष्ट किया गया. सबसे ज्यादा फूल के बागानों में लार्वा मिले हैं. इधर, रूप कच्छप के नेतृत्व में बारीडीह के देवेंद्र बागान, ब्रह्माणी रोड, बागुनहातु, कमला रोड के 70 घरों की जांच की गयी.
इस दौरान ब्रह्माणी रोड में सबसे ज्यादा घरों में लार्वा मिले हैं उसके बाद बागुनहातु व देवेंद्र बागान व कमला रोड में मिले हैं. इस दौरान टीम के सदस्यों ने 15 घरों के मालिकों को नोटिस जारी किया. टीम के सदस्यों ने बताया कि सबसे ज्यादा लार्वा घर में रखे कूलर, कंटेनर व आसपास जमा पानी में मिल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement