17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन की बारिश ने ही तोड़ा महीनेभर का रिकॉर्ड

आज भी भारी बारिश की आशंका चार दिन में 737.7 मिमी बारिश, महीने भर के औसत से 404.4 मिमी अधिक राज्य में मॉनसून व गांगेय क्षेत्र में चक्रवात ने शहर को किया पानी-पानी जमशेदपुर : राज्य में सक्रिय मॉनसून और बंगाल के गांगेय क्षेत्र में चक्रवात ने चार दिनों में शहर को पानी-पानी कर दिया […]

आज भी भारी बारिश की आशंका

चार दिन में 737.7 मिमी बारिश, महीने भर के औसत से 404.4 मिमी अधिक
राज्य में मॉनसून व गांगेय क्षेत्र में चक्रवात ने शहर को किया पानी-पानी
जमशेदपुर : राज्य में सक्रिय मॉनसून और बंगाल के गांगेय क्षेत्र में चक्रवात ने चार दिनों में शहर को पानी-पानी कर दिया है. चार दिन की ही बारिश ने पूरे महीने भर की बारिश का आंकड़ा पार कर दिया है. निचले इलाकों में बसी बस्तियों में पानी घुसने से लोग तबाह हैं. मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन को सभी कोटि के स्कूलों में बुधवार, 26 जुलाई तक 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित रखने का आदेश जारी करना पड़ा. मंगलवार को लगातार चौथे दिन बारिश होती रही.
इस कारण स्कूल-कॉलेज में उपस्थिति और सरकारी कार्यालयों में कामकाज भी प्रभावित होने लगा है. इस दिन 24 घंटे के दौरान 73.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जबकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 26.0 व न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस कम 24.4 रहा. आर्द्रता अधिकतम 97 व न्यूनतम 95 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना है. चूंकि बंगाल की खाड़ी में भी हवा का निम्न दबाव की स्थिति उत्पन्न होने के आसार नजर आ रहे हैं. इस कारण मॉनसून की सक्रियता को बल मिला है. अत: अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर विभाग ने सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 28.0 व न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. चार दिन में ही औसत से 404.4 मिमी अधिक बारिश पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने ही पूरे एक महीने का कोटा पूरा कर दिया है. जुलाई माह में औसतन 333.3 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान था, लेकिन चार दिन (22 से 25 जुलाई तक) में कुल 737.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है, जो औसत से 404.5 मिलीमीटर अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें