17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत:शहर में पिछले 24 घंटे में 219.8 मिमी बारिश, सुवर्णरेखा-खरकई ने धरा रौद्र रूप, बाढ़ की स्थिति, हाई अलर्ट

जमशेदपुर: पिछले दो दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. सुवर्णरेखा अौर खरकई नदी का जलस्तर खतरे का निशान पार कर गया है. नदी से सटे इलाकों के करीब 700 घरों में पानी घुस गया है जबकि कई पुल-पुलिया भी डूबे हुए है. प्रशासन ने हाई […]

जमशेदपुर: पिछले दो दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. सुवर्णरेखा अौर खरकई नदी का जलस्तर खतरे का निशान पार कर गया है. नदी से सटे इलाकों के करीब 700 घरों में पानी घुस गया है जबकि कई पुल-पुलिया भी डूबे हुए है. प्रशासन ने हाई अलर्ट की घोषणा की है. सोमवार को चांडिल डैम का पांचवा रेडियल गेट अौर दो स्लुइस गेट खोला गया. साथ ही सोमवार की देर रात ओड़िसा के व्यांगबिल डैम का एक फाटक खोले जाने से नदी का जलस्तर अभी और बढ़ने की आशंका है.
इधर, लगातार बारिश के कारण मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन पर जल जमाव हो गया. कंट्रोल रूम में पानी घुस गया. इस कारण कुछ घंटों के लिए बिजली काटनी पड़ी. सुवर्णरेखा नदी का पानी मानगो हड्डी गोदाम समेत नाला के समीप वाले करीब 200 घरों में घुस गया है. मानगो क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. कदमा शास्त्रीनगर के निचले इलाके में पानी घुसने से कई परिवार बेघर हो गये हैं. करीब 100 घर व झोपड़ी जलमग्न हो गये हैं. ग्रीन पार्क और आसपास के फ्लैट में भी पानी घुस गया है. बागबेड़ा बड़ौदा घाट के आसपास के करीब 350 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
शहर में बाढ़ की स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर रखे हुए है अौर तटीय इलाकों के लोगों को स्थिति की जानकारी देकर लगातार सतर्क किया जा रहा है. सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर खोल दिये गये हैं अौर राहत शिविरों में सभी सुविधायें रखने का निर्देश दिया गया है. अोड़िशा के व्यांगबिल डैम का एक फाटक खोला गया है, जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है.
अमित कुमार, उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें